पीएम आवास योजना के आवेदनों की जांच में 1042 लोग मिले अपात्र

प्रधानमंत्री आवास योजना में 1042 अपात्र मिले हैं। 10 निकायों के आवेदनों की जांच के उपरांत जांच समिति ने रिपोर्ट दी थी। इसके बाद निकायों में पात्र-अपात्रों की सूची चस्पा कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:53 PM (IST)
पीएम आवास योजना के आवेदनों  की जांच में 1042 लोग मिले अपात्र
पीएम आवास योजना के आवेदनों की जांच में 1042 लोग मिले अपात्र

शामली, जागरण टीम। प्रधानमंत्री आवास योजना में 1042 अपात्र मिले हैं। 10 निकायों के आवेदनों की जांच के उपरांत जांच समिति ने रिपोर्ट दी थी। इसके बाद निकायों में पात्र-अपात्रों की सूची चस्पा कर दी गई है। वहीं, आगामी 10 अगस्त तक अपात्र अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में आवेदन करने वाले 1042 लोगों को अपात्र घोषित किया है। इसकी सूची तीन नगरपालिका और सात नगर पंचायत कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। पात्रता साबित करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया है। परियोजना अधिकारी प्रदीप कांत ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अपात्रों को लाभ देने के काफी मामले आ चुके हैं। ऐसे में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा में आवेदन करने वालों की जांच, तहसील एवं नगर निकाय कर रही है।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले में योजना के तहत 3943 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। इसकी कमेटी से सभी की गहनता से जांच कराई गई। जांच में जिनके मानक पूरे नहीं मिले हैं। उन्हें अपात्र घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्रता के साक्ष्य प्रस्तुत करता है तो उसे अपात्र की श्रेणी से हटाकर पात्र कर दिया जाएगा और योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर पात्रता साबित करने का एक मौका दिया गया है। सूची में सबसे अधिक अपात्र कैराना, कांधला एवं शामली में मिले है।

--------

निकाय का नाम अपात्र

एलम 66

बनत 44

गढीपुख्ता 27

जलालाबाद 52

झिझाना 27

कैराना 288

कांधला 234

शामली 199

थानाभवन 26

ऊन 79

----

chat bot
आपका साथी