पब्लिक इंटर कालेज में लगेगा दीपावली मेला

कैराना नगर में दीपावली मेले का आयोजन पब्लिक इंटर कालेज में किया जाएगा। एसडीएम ने निरीक्षण कर पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:07 PM (IST)
पब्लिक इंटर कालेज में लगेगा दीपावली मेला
पब्लिक इंटर कालेज में लगेगा दीपावली मेला

शामली, जागरण टीम। कैराना नगर में दीपावली मेले का आयोजन पब्लिक इंटर कालेज में किया जाएगा। एसडीएम ने निरीक्षण कर पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शासन के आदेशानुसार इस बार दीपावली मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने नगर में स्थित सराय की जगह सहित पब्लिक इंटर कालेज परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले के आयोजन से पूर्व गाड़ियों की पार्किंग व सभी प्रकार की लगने वाली दुकानों के लिए जांच-पड़ताल की। एसडीएम ने बताया कि 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक पब्लिक इंटर कालेज में दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में बच्चों के खेल खिलौनों, झूलों आदि की समुचित व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी विभागों की ओर से जनहितकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भी उचित स्टाल लगाए जाएंगे। इस दौरान 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक राकेश कुमार, बाबू इरशाद व रविन्द्र आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे। रोटरी क्लब का दीपावली मेला आज

शामली : रोटरी क्लब की ओर से शहर के वीवी इंटर कालेज परिसर में दीपावली मेला का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधाकर आर्य ने बताया कि दीपावली मेले में जिले के विभिन्न स्कूलों व बाहर से आए छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खान-पान के स्टाल और दीपावली पर्व की सजावट संबंधी सामान भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोविड गाइडलाइन का सभी को पालन करना होगा। जासं

chat bot
आपका साथी