एक संक्रमित की मौत, नौ नए केस मिले
शामली जेएनएन कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मेडिकल कालेज मेरठ में मौत हुई है। अब कुल मौत की संख्या 30 पहुंच गई है। नौ नए केस मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 3621 है। तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय केस 38 हैं।
शामली, जेएनएन: कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मेडिकल कालेज मेरठ में मौत हुई है। अब कुल मौत की संख्या 30 पहुंच गई है। नौ नए केस मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 3621 है। तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय केस 38 हैं।
थानाभवन क्षेत्र के गांव मादलपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट नौ जनवरी को पाजिटिव आई थी। उन्हें कोविड लेवल-2 चिकित्सालय में भर्ती किया गया था और तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज सहारनपुर रेफर कर दिया गया था। 12 जनवरी को सहारनपुर से मेडिकल कालेज मेरठ रेफर किया गया और वहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं, शनिवार को 1357 लोगों की जांच की गई, जिनमें से नौ संक्रमित मिले हैं। 524 सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए मेडिकल कालेज मेरठ भेजे गए हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच लगातार कराई जा रही है। सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी का पालन करते रहें।
200 लोगों की कोरोना जांच शामली, स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग में एक कोरोना मरीज मिला है। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नगर क्षेत्र में कुल 200 लोगों के सैंपल लिए गए। एंटीजन किट से 127 लोगों की सैंपलिग की एक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई। आरटीपीसीआर किट से 73 लोगों के सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
आज पीएचसी में होगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
शामली,कस्बे के पीएचसी परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। एसीएमओ डा. विनोद कुमार ने मेले के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए थे। मेला प्रभारी डा. विक्रम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे। आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रचार प्रसार किया है।