कोविड अस्पताल में उपचार न मिलने से मौत, वीडियो वायरल

कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण जिंदगियां भेंट चढ़ रही हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में स्वजन ने उपचार न मिलने पर मरीज की मौत का आरोप लगाया है। वीडियो कोविड अस्पताल परिसर की है। हालांकि सीएमएस ने मामला संज्ञान में न होने और जांच कराने की बात कही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:02 PM (IST)
कोविड अस्पताल में उपचार न मिलने से मौत, वीडियो वायरल
कोविड अस्पताल में उपचार न मिलने से मौत, वीडियो वायरल

शामली, जागरण टीम। कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण जिंदगियां भेंट चढ़ रही हैं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में स्वजन ने उपचार न मिलने पर मरीज की मौत का आरोप लगाया है। वीडियो कोविड अस्पताल परिसर की है। हालांकि सीएमएस ने मामला संज्ञान में न होने और जांच कराने की बात कही है। वीडियो में कोविड अस्पताल के गेट के पास एक शव के पास लोग विलाप कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये हालात हैं सरकारी अस्पताल के। दावे किए जा रहे हैं कि आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। चार-पांच घंटे यहां आए हो गए, लेकिन भर्ती करना तो दूर कोई एक गोली देने तक नहीं आया। अस्पताल के भीतर डाक्टर मरीज को बाहर ले जाने के लिए कह देते हैं। कोरोना से कम, बल्कि लापरवाही से अधिक मौत हो रही हैं। न उपचार मिल रहा है और न आक्सीजन। हालांकि वीडियो से यह नहीं पता चला है कि मरीज कहां का निवासी था और कब अस्पताल आया था। दो दिन पहले ही मरीज को आक्सीजन लगाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया था। मरीज की पत्नी ने स्वास्थ्यकर्मी को दस हजार रुपये दिए थे, लेकिन इसके बाद भी आक्सीजन नहीं लगाई थी और मरीज की मौत हो गई थी। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और आरोपित स्वास्थ्यकर्मी को गिरफ्तार भी कर लिया था। वहीं, जिला संयुक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सफल कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं है। हो सकता है कि स्वजन मरीज को लाएं हों तो उनकी मृत्यु हो चुकी हो। गहन जांच की जाएगी। आक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं है।

chat bot
आपका साथी