पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का नहीं हो सका राजफाश

बाबरी क्षेत्र में महिला की मौत का राजफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं हो सका। डाक्टरों ने बिसरा पिजर्व किया गया है। उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:46 PM (IST)
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का नहीं हो सका राजफाश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का नहीं हो सका राजफाश

शामली, जागरण टीम।

बाबरी क्षेत्र में महिला की मौत का राजफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं हो सका। डाक्टरों ने बिसरा पिजर्व किया गया है। उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

बुटराडा निवासी महिला सुनीता पत्‍‌नी अतर सिंह चार दिन पूर्व घर से खेत में साग लेने के लिए कह कर गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी थी। महिला की गुमशुदगी बाबरी थाने में 28 जुलाई को दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार देर शाम महिला का शव मिलने पर पहुंची बाबरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया था। इसके बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी बाबरी नेमचंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। डाक्टरों ने बिसरा पिजर्व किया है। जल्द ही बिसरा जांच के लिए आगरा प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बुटराडा निवासी कुछ संदिग्ध लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

.....

पूर्व विधायक व सभासदों ने डीएम से की शिकायत

शामली, जागरण टीम। पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल व सभासदों ने डीएम जसजीत कौर से मुलाकात की। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगरपालिका का प्रकरण दो साल से चल रहा है। जिसमें खाते व बैंक के हिसाब से चार करोड़ रुपये का अंतर चल रहा है। इसमें 24 फरवरी 2020 को नगरपालिका की बुक में 114400 रुपये सस्पेंस एकाउंट में लिखे हैं।

उन्होंने बताया कि यह बहुत गंभीर मामला है। इस बाबत चेयरमैन नगरपालिका ने काफी पत्र डीएम व एडीएम तथा कमिश्नर को भी भेजे हैं। लेकिन दो साल से कार्रवाई नहीं हुई। प्रकरण में एफआइआर दर्ज कराकर जांच कराई जाए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र तोमर, प्रमेंद्र निर्वाल, सभासद गुलजार मंसूरी, राजीव निर्वाल, विनोद तोमर, हाजी खालिद इंद्रपाल, मोहन मित्तल व राजकिरण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी