घर में फांसी पर लटका मिला युवक का शव

नगर के मोहल्ला अटल विहार में सोमवार देर शाम एक युवक का शव घर में फांसी पर लटका मिला। स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। स्वजनों में बेटे की मौत से कोहराम मचा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:22 PM (IST)
घर में फांसी पर लटका मिला युवक का शव
घर में फांसी पर लटका मिला युवक का शव

शामली, जागरण टीम। नगर के मोहल्ला अटल विहार में सोमवार देर शाम एक युवक का शव घर में फांसी पर लटका मिला। स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। स्वजनों में बेटे की मौत से कोहराम मचा है।

नगर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि बड़ौत का मूल निवासी 22 वर्षीय युवक अपनी माता व बड़े भाई के साथ दिसंबर 2020 से नगर के एक मोहल्ले में मकान बनाकर रह रहा था। वह नशा करने का आदी था। सोमवार को नवरात्रों के चलते युवक की माता ने घर में देवी का कीर्तन कराया था। शाम के समय युवक का भाई घर पर कीर्तन में आए बच्चों को उनके घर छोड़ने गया था। माता बाजार में सामान लेने गई थी, कुछ देर बाद जब यह दोनों घर लौटे, तो उन्हें युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह देख कर स्वजन में कोहराम मच गया। जानकारी पाकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पाकर कोतवाली शामली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि गणमान्य लोगों के कहने पर पंचनामा भरकर शव स्वजन को सौंप दिया गया। स्वजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई न कराने के बारे में लिख कर दिया है। हार्ट अटैक से मौत

शामली: झिझाना निवासी अखबार विक्रेता रामलाल के भाई श्यामलाल पुत्र चंद्रलाल की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्वजन में कोहराम मचा है। गमगीन माहौल में स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। श्यामलाल कस्बे में बस अड्डे पर किराने की दुकान करते थे। कार से शराब बरामद, तस्कर फरार

संवाद सूत्र, कैराना : कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा की तरफ से यमुना ब्रिज की ओर एक इनोवा कार में शराब तस्करी कर लाई जा रही है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और कार को पकड़ लिया। तलाशी में कार से 18 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की।

इस दौरान तीन तस्कर मौके से फरार हो गए, उनके नाम तरसपाल व मनीष निवासी जनमाना थाना संभालका जनपद पानीपत हरियाणा तथा सुधीर कश्यप निवासी हाथी करौदा थाना बाबरी शामली बताए गए हैं। आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि अभी तक सामने आई जानकारी जानकारी से पता चला कि उक्त शराब का उपयोग पंचायत चुनाव में किया जाना था। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है। लोगों में फैला आक्रोश

संवाद सूत्र, कैराना : नगर के झिझाना रोड के निकट झंडी वाला पीर स्थित है। यह पीर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के दायरे में आ गया है। निर्माण कंपनी की तरफ से पीर की बाउंड्रीवाल ढहाए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने मांग की है कि पीर को यहां से न हटाया जाए। इस दौरान सलीम चौधरी, अकबर, गय्यूर, शरीफ, हारुन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी