कोरोना का कहर, रिकार्ड 290 कोरोना संक्रमित मिले

जिले में कोरोना का कहर बढ़ गया है। मंगलवार को रिकार्ड 290 संक्रमित मिले हैं। 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय केस 914 हो गए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 4997 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:06 PM (IST)
कोरोना का कहर, रिकार्ड 290 कोरोना संक्रमित मिले
कोरोना का कहर, रिकार्ड 290 कोरोना संक्रमित मिले

शामली, जागरण टीम। जिले में कोरोना का कहर बढ़ गया है। मंगलवार को रिकार्ड 290 संक्रमित मिले हैं। 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय केस 914 हो गए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 4997 हो गई है।

पिछले साल के मुकाबले कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। गत वर्ष सितंबर में सर्वाधिक 88 केस एक दिन में मिले थे, लेकिन अप्रैल में संक्रमितों का रिकार्ड लगातार टूट रहा है। इसी माह में एक दिन में पहले 98 केस आए, शनिवार को 209 संक्रमित मिले थे। और मंगलवार को आंकड़ा 290 हो गया। शामली शहर में मिल रोड से चार, एसबीआइ शाखा बुढ़ाना रोड से तीन, गुड़ मंडी शामली से तीन, दयानंदनगर से पांच, रेलपार से नौ, अग्निशमन विभाग से चार कोरोना पाजिटिव मिले हैं। शहर में काकानगर, मोहल्ला गुजरातियान, कांबोज कालोनी, मनिहारन मोहल्ला, माजरा रोड, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक, मोहल्ला लाजपतराय, आर्यपुरी, सलेक विहार, बरखंडी, चीनी मिल, श्रीपाल विहार, पंजाबी कालोनी, धीमानपुरा, शिव विहार से संक्रमित मिले हैं। जलालाबाद से 23, कैराना से आठ, खानपुर से तीन, कुड़ाना से आठ, बुटराड़ा से 12, ऊन से तीन, कांधला से 12, खेड़ाकुर्तान से चार, झिझाना से चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। गांव खेड़ीकरमू, डांगरौल, मालैंडी, लिलौन, पेलखा, हाथी करौदा, लांक, लपराना, भैंसवाल, सेवापुर, सिभालका, बनत, हिरनवाड़ा, शिकारपुर, सिलावर, टिटौली, खंद्रावली, मुंडेट कला, गढ़ीपुख्ता, कांधला, यारपुर, लुहारी, घसौली, थानाभवन, गोसगढ़, आबादगढ़, दुर्गनपुर समेत कई गांवों में भी संक्रमित मिले हैं।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड चिकित्सालय में व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच भी कराई जा रही है। चीनी मिल ने कराया सैनिटाइजेशन

शामली चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, सहकारी गन्ना विकास समिति, कोतवाली शामली और चीनी मिल यार्ड में सैनिटाइजेशन कराया गया है। मिल की ओर से लगातार यह कार्य कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी