कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

प्रतापगढ़ जनपद में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से गुस्साएं कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर हुंकार भरी। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र की हत्या और दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:53 PM (IST)
कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों ने भरी हुंकार
कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

शामली, जागरण टीम। प्रतापगढ़ जनपद में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से गुस्साएं कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर हुंकार भरी। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र की हत्या और दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा गया।

मंगलवार को कलक्ट्रेट कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर तानाशाही बरतने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में 25 सितंबर को गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गई उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी कांग्रेस पार्टी घोर निदा करती है।

मौजूदा सरकार जानबूझकर आए दिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर षडयंत्र रचकर मुकदमें दर्ज कराने का काम करती है। मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते देश में जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें डराकर-धमकाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी शामली मांग करती है कि कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस कराया जाए। मामले की जांच कराकर इस षड्यंत्र में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुकदमें वापस न हुए तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष शेखरपाल प्रदेश महासचिव, अनुज गौतम शहर अध्यक्ष, अंकुर मलिक, सीमा जाटव, मुनेश देवी, ब्रजपाल राणा, शमशीर, धर्मवीर कश्यप, अंकित राणा, राजेश कश्यप, डा. श्रीपाल सिंह, नरेंद्र मलिक, अरविद झझोट, लोकेश कटारिया, गय्यूर, खुर्शीद, निन्ना अंसारी, जितेंद्र कश्यप संतकुमार, महाबीर सैनी, राधेश्याम सैनी, सौरभ सैनी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी