संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सीएमओ ने की समीक्षा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीर बहादुर ढाका ने गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:12 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:12 AM (IST)
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सीएमओ ने की समीक्षा
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सीएमओ ने की समीक्षा

शामली, जेएनएन। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीर बहादुर ढाका ने गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और लोगों को संचारी रोगों से बचाव को लेकर जागरूक करने पर बल दिया।

सीएमओ डा. वीर बहादुर ढाका ने जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनय कुमार को निर्देश दिए कि लर्वा की चेकिग की जाए। अगर किसी के घर में लार्वा मिलता है तो नोटिस जारी करें। ग्रामीण क्षेत्र या नगर क्षेत्र में डेंगू के लक्षण किसी में मिलते हैं तो जांच कराई जाए और गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव प्रभावी तरीके से हो। लोगों को बताया जाए कि बचाव के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है। पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग व नगर निकायों के अधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किए गए कार्याें की रिपोर्ट जल्द प्रेषित करने के लिए कहा। बैठक में राजेश कुमारी, कृष्णकुमार शर्मा, रवि कुमार, अवधेश वाडेकर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी