हरियाणा सीआइए ने गांवों में दी दबिश

अपराधिक मामले में वांछित चल रहे आरोपित की तलाश में हरियाणा सीआइए ने कई गांवों में दबिश दीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:15 PM (IST)
हरियाणा सीआइए ने गांवों में दी दबिश
हरियाणा सीआइए ने गांवों में दी दबिश

शामली, जागरण टीम। अपराधिक मामले में वांछित चल रहे आरोपित की तलाश में हरियाणा सीआइए ने कई गांवों में दबिश दीं। शुक्रवार को अंबाला के नारायणगढ़ से सीआइए के हेड कांस्टेबल सतीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कैराना कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। टीम ने अपराधिक मामले में वांछित आरोपित की तलाश में खादर के कई गांवों में दबिश दीं। इस दौरान कोई सफलता नहीं मिलने पर टीम बैरंग लौट गई। संसू अवैध चाकू बरामद, एक गिरफ्तार

कैराना : पुलिस ने अवैध चाकू सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार केा कोतवाली पुलिस ने गांव तितरवाड़ा निवासी रिजवान को उसके गांव के निकट से गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपित के कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। संसू चोरी के मामले में वांछित गिरफ्तार

कैराना : शुक्रवार को पुलिस ने मोहल्ला छड़ियान में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने सलमान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपित चोरी एवं बरामदगी के मामले में वांछित चल रहा था। आरोपित का चालान कर दिया गया है। संसू जानलेवा हमले का वांछित दबोचा

कैराना : शुक्रवार को पुलिस ने भूरा चुंगी बाइपास से राशिद निवासी गांव जंधेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित घर में घुसकर जानलेवा हमला करने व महिला के कपड़े फाड़ने के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया गया है। संसू

शांतिभंग में तीन गिरफ्तार

कैराना : दो स्थानों पर झगड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राहुल व सुनील निवासीगण सादासपुर जोनामा बड़ौत जनपद बागपत तथा शुभम उर्फ मुन्नु निवासी गांव खुरगान शामिल हैं। तीनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है। संसू

chat bot
आपका साथी