चौधरी साहब ने ठुकरा दिया था कृषि मंत्री का पद: पंवार

रालोद नेता चौधरी अजित सिंह के निधन से जिलेभर में गम का माहौल है। मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसके साथ ही उनके जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:59 PM (IST)
चौधरी साहब ने ठुकरा दिया था कृषि मंत्री का पद: पंवार
चौधरी साहब ने ठुकरा दिया था कृषि मंत्री का पद: पंवार

शामली, जागरण टीम। रालोद नेता चौधरी अजित सिंह के निधन से जिलेभर में गम का माहौल है। मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसके साथ ही उनके जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को याद किया गया। सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुधीर पंवार ने कहा कि चौधरी साहब ने किसान हितों के लिए कृषि मंत्री का पद भी ठुकरा दिया था। उन्होंने कभी भी किसान हितों को लेकर कोई समझौता नहीं किया।

मंगलवार को जिले के गांव भैंसवाल में रालोद नेता स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। ग्रामीणों ने इस मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन किया। सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुधीर पंवार के आवास पर हवन यज्ञ में ग्रामीणों ने शारीरिक दूरी व मास्क लगाकर प्रतिभाग किया। इस दौरान यज्ञ में आहूतियां देकर स्वर्गीय चौ. अजित सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सपा नेता सुधीर पंवार ने कहा कि चौधरी अजित सिंह बड़े किसान नेता थे। उन्होंने किसानों के लिए विभिन्न कार्य किए हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। वे हिदू-मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे। हवन में चौधरी हरिकिशन पंवार, संजीव राझड, सुरेंद्र ताना, शोकिद्र चौधरी, देवराज पहलवान, सुभाष, ओमवीर सिंह, प्रमेंद्र खैवाल, राजवीर पंवार, नीटू, नमित पंवार, प्रवेश शर्मा, प्रियांशु पंवार, अनिमेष पंवार, अमरदीप, आकाश एवं कपिल आदि उपस्थित रहे।

दूसरी ओर, भैंसवाल में दूसरा हवन बसंता पट्टी में जूनियर हाईस्कूल के समीप हुआ। इसमें कर्ण सिंह पुरोहित रहे तथा चौधरी धर्मपाल, जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रधान, सतवीर मूंछ, अमरदीप, विकास पंवार, संजीव पंवार , महेन्द्र सिंह, अंकित, उदयवीर दीवान आदि उपस्थित रहे। मोहल्ला रेलापार शामली में राष्ट्रीय लोकदल के नेता अरविद झाल के आवास पर स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर हवन व यज्ञ किया गया। यहां दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गईं। कार्यक्रम में लोकेंद्र खेड़ी, जयपाल सिंह, पटवारी, वीर सिंह, रामकुमार, हरपाल सिंह, हिमांशु व प्रशांत आदि रहे।

....

गढ़ीपुख्ता: कस्बे के मोहल्ला चौधरान में चौधरी अजित सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। यहां पंडित भीम शर्मा ने चौधरी निरंजन सिंह के आवास पर हवन पूजन कर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर सुधीर तोमर, रोकी चौधरी, अंकुज चौधरी, प्रवीण कुमार, जसवीर सिंह सनी, बिट्टू, निरंजन सिंह, रणबीर सिंह, सुधीर फौजी सौरभ, अर्जुन, गौरव, सनी, रोहित, मुकेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी