तेरे हाथ से पीकर पानी, दासी से बन जाऊं रानी..

करवाचौथ पर सुबह से लेकर शाम तक निर्जल व्रत में पति की मनुहार। मन में श्रद्धा और पति के लिए उमड़ता प्यार। बस चांद का इंतजार। आखिर कब होगा सजना का दीदार। रविवार की देर शाम हल्की बारिश के बीच हर घर की छत पर कुछ ऐसा ही नजारा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:16 PM (IST)
तेरे हाथ से पीकर पानी, दासी से बन जाऊं रानी..
तेरे हाथ से पीकर पानी, दासी से बन जाऊं रानी..

शामली, जागरण टीम। करवाचौथ पर सुबह से लेकर शाम तक निर्जल व्रत में पति की मनुहार। मन में श्रद्धा और पति के लिए उमड़ता प्यार। बस चांद का इंतजार। आखिर कब होगा सजना का दीदार। रविवार की देर शाम हल्की बारिश के बीच हर घर की छत पर कुछ ऐसा ही नजारा था। जब महिलाएं पूजा की थाली से चांद के साथ अपने पति की भी आरती उतार रही थीं। महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचाई और फिर ब्यूटी पार्लर या फिर घर में श्रृंगार किया। सुहागिनों ने सुबह से ही निर्जल व्रत रखा। करवे (मिट्टी से बना पात्र) में गेहूं भरे और उसके ढक्कन पर मिष्ठान व दक्षिणा रखकर इष्टदेव भगवान गणेश का पूजन किया। इसके बाद महिलाएं गली-मोहल्लों में एकत्र हुई और गेहूं के 13 दाने हाथ में लेकर करवाचौथ की कथा का श्रवण किया। करवा समेत गेहूं, मिष्ठान, दक्षिणा आदि यानी बायना (भेंट) सास और बुजुर्ग महिला को दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। शाम को पूजन किया गया। शाम के समय थोड़ी कठिनाई हुई। जी मिचलाया, थकान महसूस हुई, लेकिन इससे आत्मविश्वास कम नहीं हुआ और व्रत जारी रखा। फिर चांद का इंतजार शुरू हो गया। चांद ने भी बादलों के पीछे खूब आंख मिचौली की। शाम को हल्की बारिश भी हुई, जिसमें चांद देखने को लेकर चिता दिखाई दी। रात को चांद नजर आने की सूचना टीवी और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मिली तो महिलाओं के चेहरे खिल उठे। भारी बादल होने के चलते चांद नजर नहीं आया। हल्की बारिश के बीच सुहागिन छतों पर पहुंचीं और फिर पूजा की। छलनी से चांद की ओर दर्शन किया। पति की दीर्घायु की कामना की। पत्नी के इस त्याग में पति ने पूरा साथ दिया और कई पतियों ने फिर गिफ्ट देकर सम्मान किया। गिफ्ट में ज्वैलरी, दिल वाले फोटो फ्रेम, साड़ियों से लेकर अन्य चीजें शामिल थीं। कुछ पतियों ने भी पत्नी के लिए व्रत रखा। सामूहिक पूजनों की रही धूम

शहर की काका नगर, गगन विहार, विकास नगर, साकेत कालोनी, राजू मोहल्ला, तालाब रोड, माजरा रोड समेत विभिन्न कालोनियों, मोहल्लों सहित अन्य क्षेत्रों में महिलाओं ने एक जगह एकत्रित होकर करवाचौथ की कथा सुनीं। इसकी शुरुआत 12 बजे से हो गई थी। ब्यूटी पार्लरों में रही भीड़

सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिग की गई थी। दोपहर से ही पार्लरों में भीड़ थी। जो महिलाएं बिना बुकिग कराए पहुंची, उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद वह घर में ही सजी-संवरीं। वहीं, काफी महिलाओं ने रविवार सुबह भी हाथों में मेहंदी लगवाई। साजन के संग सेल्फी में भी लिया भाग

आपके प्रिय अखबार दैनिक जागरण की ओर से करवाचौथ के खास मौके पर 'सेल्फी विद सजना' कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से महिलाओं ने भाग लिया और अपने सजना के साथ सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया के जरिए दैनिक जागरण के साथ शेयर किया।

chat bot
आपका साथी