दबंगों ने बाप-बेटे को पीटा, मुकदमा दर्ज

चार दबंग युवकों ने बाप-बेटे को जमकर पीटा। मामले में आरोपित दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:56 PM (IST)
दबंगों ने बाप-बेटे को पीटा, मुकदमा दर्ज
दबंगों ने बाप-बेटे को पीटा, मुकदमा दर्ज

शामली, जागरण टीम। चार दबंग युवकों ने बाप-बेटे को जमकर पीटा। मामले में आरोपित दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थाना आदर्श मंडी के गांव सिक्का निवासी आशू ने दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही अंकित, मोंटी अपने दो साथियों के साथ उसके पास पहुंचे और उसे गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। उसने विरोध जताया तो चारों ने उसकी पिटाई की। वह जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागा तो हमलावरों ने उसका पीछा किया। रास्ते में मिले उसके पिता रोहताश ने उसे बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। हमलावर जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी दे गए हैं। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दबंग ने विधवा को धमकाया

संवाद सूत्र, थानाभवन : गांव तितारसी निवासी महिला रमेशना पत्नी विनोद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पति का कैंसर के चलते निधन हो गया था। उसे आठ बीघा भूमि का एक पट्टा वर्षो से मिला हुआ है, जिसपर खेती कर वह परिवार का भरण पोषण करती है। आरोप है कि गांव हरड़ निवासी आरोपित ने पीड़िता को जमीन खाली करने की धमकी दी है। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। संविदा चालक ने दी चिकित्सक को धमकी

जागरण संवाददाता, शामली : चिकित्सक ने शामली सीएचसी में तैनात संविदा चालक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

चिकित्सक विजेंद्र कुमार ने तहरीर दी देकर बताया कि बीते दिवस उनकी ड्यूटी इमरजेंसी में थी। इसी दौरान सीएचसी में तैनात संविदा चालक कालू उर्फ अनवर उनके पास पहुंचा और उनके साथ गाली-गलौच करने लगा। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। कहा गया कि आरोपित संविदा चालक नशा करने का आदी है। चिकित्सक ने पुलिस से कहा कि उन्हें जान का खतरा है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी