डा. वेदभानु को बोस्टन यूनिवर्सिटी ने दी उपाधि

जागरण संवाददाता, शामली : जिले के वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक ने एक बार फिर शामली का गौरव ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:29 PM (IST)
डा. वेदभानु को बोस्टन यूनिवर्सिटी ने दी उपाधि
डा. वेदभानु को बोस्टन यूनिवर्सिटी ने दी उपाधि

जागरण संवाददाता, शामली : जिले के वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक ने एक बार फिर शामली का गौरव बढ़ाया है। कई बार प्रदेश व नेशनल स्तर पर पुरस्कार हासिल कर चुके चिकित्सक डा. वेदभानु मलिक को बोस्टन यूनिवर्सिटी शिकागो ने पीजीपीएन (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर न्यूट्रिशन) की उपाधि प्रदान की है। दिल्ली में बोस्टन यूनिवर्सिटी की ओर से हुए उपाधि सम्मान समारोह में डा. वेदभान मलिक को सम्मानित किया गया।

जनपद के बाल रोग विशेषज्ञ डा. वेदभानु मलिक को दिल्ली में बोस्टन यूनिवर्सिटी की ओर से हुए समारोह में पीजीपीएन की उपाधि प्रदान की गई। विवि की ओर हर साल इसके लिए ऑनलाइन पेपर होते हैं, जिसमें सात परीक्षा पेपरों को उत्तीर्ण करना होता है। इस प्रतियोगिता में देशभर के सैकड़ों वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया था, जिनमें इस मर्तबा करीब 90 चिकित्सकों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें शानदार प्रदर्शन करते हुए डा. वेदभानु मलिक ने सातों पेपर क्लियर किए। इसके उपरांत दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें डायरेक्टर डा. केरियन एम लेंडर्स व डीन डेनियन पी अल्फॉर्ड ने उपाधि देकर सम्मानित किया। डा. मलिक ने बताया कि अधिकांश बीमारियों प्रदूषण और अनियमित खानपान के कारण बढ़ रही है। इसके लिए खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। बच्चों में भी खून व कैल्शियम की कमी सामने आ रही है।

chat bot
आपका साथी