बूथों पर रही भीड़, 11549 लोगों को टीका

विशेष अभियान के तहत मंगलवार को भी थानाभवन व कांधला ब्लाक के दस-दस गांवों में टीकाकरण हुआ। अभियान को लेकर लोगों में उत्साह रहा और 4427 लोगों को वैक्सीन लगी। साथ ही अन्य 37 बूथों पर भी टीकाकरण हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:57 PM (IST)
बूथों पर रही भीड़, 11549 लोगों को टीका
बूथों पर रही भीड़, 11549 लोगों को टीका

शामली, जागरण टीम। विशेष अभियान के तहत मंगलवार को भी थानाभवन व कांधला ब्लाक के दस-दस गांवों में टीकाकरण हुआ। अभियान को लेकर लोगों में उत्साह रहा और 4427 लोगों को वैक्सीन लगी। साथ ही अन्य 37 बूथों पर भी टीकाकरण हुआ। युवाओं का टीकाकरण लक्ष्य से भी अधिक हुआ। कुल 11549 लोगों को टीका लगाया गया है।

विशेष अभियान के ट्रायल रन के लिए थानाभवन क्षेत्र के इस्माइलपुर, नागल, अलीपुर, उमरपुर, चंदेनामाल, दभेड़ी, दखोड़ी, अंबेहटा, अहमदपुर, फूसगढ़ और कांधला क्षेत्र के भारसी, भनेड़ा, कनियान, कमरूदीन नगर, बिराल, हरियाखेड़ा, इस्लामपुर घसौली, राजपुर-छाजपुर गांव को चयनित किया गया है। दो दिवसीय ट्रायल के दूसरे दिन कांधला क्षेत्र के गांवों में 2547 और थानाभवन क्षेत्र के गांवों में 1880 लोगों को वैक्सीन लगी। वहीं, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 22 बूथ रहे और 4710 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। 4854 को टीका लगा। लक्ष्य के सापेक्ष 103.06 फीसद टीकाकरण हुआ। 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 18 बूथ रहे और लक्ष्य 3150 को वैक्सीन लगाने का था। 2268 ने टीका लगवाया और 218 वायल का प्रयोग हुआ। 1964 ने पहली और 304 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है। गांवों में भी बेहतर स्थिति रही। बुधवार के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 16 और 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 21 बूथ रहेंगे। 180 ने लगवाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से टंकी रोड स्थित एक बारात घर में उचित दर विक्रेताओं एवं गैस हाकर्स के लिए टीकाकरण बूथ लगाया था। यहां पर 180 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत तिवारी, शामली गैस वितरण संघ के अध्यक्ष रतन सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी इंशू राणा, पंकज मणि अग्रवाल, अजय बंसल, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी