पूर्व राज्यमंत्री पर 1.72 लाख की ठगी का आरोप

जागरण संवाददाता, शामली : खेड़ीकरमू गांव निवासी एक युवक ने एक पूर्व राज्यमंत्री पर नौकरी दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:41 PM (IST)
पूर्व राज्यमंत्री पर 1.72 लाख की ठगी का आरोप
पूर्व राज्यमंत्री पर 1.72 लाख की ठगी का आरोप

जागरण संवाददाता, शामली : खेड़ीकरमू गांव निवासी एक युवक ने एक पूर्व राज्यमंत्री पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने और पैसा मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर युवक ने कार्रवाई की मांग की है।

खेड़ीकरमू निवासी संदीप कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे व्यक्ति ने उससे भाई की नौकरी लगवाने के नाम पर 40 हजार रुपये लिए थे। इसके बाद उसकी भी सफाई कर्मचारी के पर पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया और अपने दलाल के माध्यम से 1.30 लाख रुपये और ले लिए। तीन साल गुजर गए हैं और अभी तक न उसकी नौकरी लगी और न ही भाई की। कई बार पैसे वापस मांगे गए, लेकिन एक भी रुपया नहीं दिया। जब संदीप ने पैसों के लिए दबाव बनाया तो पूर्व राज्यमंत्री ने उसे अपने घर बुलाया। इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही धमकी दी कि पैसे मांगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। कई बार पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन पूर्व राज्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। संदीप ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई और पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी