दलितों का उत्पीड़न कर रही भाजपा : पंवार

राज्य योजना आयोग के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ सपा नेता डा. सुधीर पंवार ने भाजपा पर दलित समाज को जाटव तथा गैर जाटव में बांटकर कमजोर करने और सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर दलितों से आरक्षण का अधिकार छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा ने हर वर्ग को सम्मान दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:12 PM (IST)
दलितों का उत्पीड़न कर रही भाजपा : पंवार
दलितों का उत्पीड़न कर रही भाजपा : पंवार

शामली, जागरण टीम। राज्य योजना आयोग के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ सपा नेता डा. सुधीर पंवार ने भाजपा पर दलित समाज को जाटव तथा गैर जाटव में बांटकर कमजोर करने और सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर दलितों से आरक्षण का अधिकार छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा ने हर वर्ग को सम्मान दिया है।

रविवार को समाजवादी पार्टी ने महरमपुर, दुल्हैंडा में दलित सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सम्मेलन मे मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधीर पंवार ने भाजपा सरकार पर दलितों का हक छीनने एवं उनके उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योगी कई बार कह चुके हैं कि उन्हें मनुवादी जाति व्यवस्था से कोई समस्या नहीं है, जबकि महात्मा फुले, गांधी, डा. आंबेडकर सहित अनेक समाज सुधारकों के प्रयासों से संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार मिला है। कार्यक्रम से पहले प्रो. सुधीर पंवार ने चौधरी श्याम सिंह दुलहैंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि बसपा अब रास्ते से भटक चुकी है। इसी कारण मान्यवर कांशीराम के साथ संघर्ष करने वाले दलित नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आयोजक दलित नेता सलेकचंद ने कहा कि अखिलेश यादव की नीतियों से आज दलित भी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी से दलित सबसे अधिक प्रभावित है। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास, मांगेराम प्रधान, प्रदीप सिभालका, अनुज जावला, सच्चू प्रधान, अनुज पंवार, सुभाष सिलावर, इंजीनियर संजय कुमार, राजकुमार प्रधान, सलेकंचद, लालचंद, राजबीर चौधरी, संदीप प्रधान, हरेंद्र चौधरी, प्रधान राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। महिलाओं के प्रकरणों में त्वरित हो कार्रवाई

शामली : युवा एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल ज्ञानचंद ने राष्ट्रीय महिला आयोग व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में बताया कि कि महिलाओं के उत्पीड़न व शोषण के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। यदि किसी महिला से छेड़खानी या फिर अन्य प्रकरणों में 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी तो आपराधिक तत्वों में खौफ पैदा होगा। उन्होंने कहा कि पहले की तरह ही एंटी रोमियो टीमों को भी सक्रिय किया जाए। जासं

chat bot
आपका साथी