अनियंत्रित स्कार्पियो स्कूल में घुसी, क्षतिग्रस्त किए वाहन

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित दिव्य पब्लिक स्कूल में घुसी अनियंत्रित स्कार्पियो कार ने परिसर में खड़ी कई बाइक और साइकिलों को रौंद दिया। टक्कर लगने से भवन का पिलर टूट गया। स्कार्पियो सवार घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है। स्कूल की छुट्टी से आधा घंटा पहले यह घटना हुई। गनीमत रही कि कोई बच्चा चपेट में नहीं आया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:49 PM (IST)
अनियंत्रित स्कार्पियो स्कूल में घुसी, क्षतिग्रस्त किए वाहन
अनियंत्रित स्कार्पियो स्कूल में घुसी, क्षतिग्रस्त किए वाहन

शामली, जागरण टीम। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित दिव्य पब्लिक स्कूल में घुसी अनियंत्रित स्कार्पियो कार ने परिसर में खड़ी कई बाइक और साइकिलों को रौंद दिया। टक्कर लगने से भवन का पिलर टूट गया। स्कार्पियो सवार घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है। स्कूल की छुट्टी से आधा घंटा पहले यह घटना हुई। गनीमत रही कि कोई बच्चा चपेट में नहीं आया।

गुरुवार दोपहर एक बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो जलालाबाद से शामली की ओर जा रही थी। गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल परिसर के ट्रांसपोर्ट भवन में जा घुसी और पिलर को तोड़ दिया। ट्रांसपोर्ट संचालक सुनील कुमार, सहायक अध्यापक पृथ्वी सिंह और अन्य दो अध्यापकों की बाइक समेत परिसर में खड़ी 13 साइकिलें भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं।

अपने कक्ष में बैठे ट्रांसपोर्ट संचालक ने भागकर जान बचाई। स्कार्पियो में सवार शाहिद पुत्र अनीस निवासी बड़ौत, समीर पुत्र शाहिद, जीशान पुत्र अब्बास, साकिब पुत्र तैयब निवासी मोहल्ला शाहगाजीपुरा जलालाबाद व अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को दिव्य पैरामेडिकल हास्पिटल में भर्ती कराया। प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सचिन पुनिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। स्कार्पियो में मिले लाठी-डंडे

दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो के अंदर लाठी-डंडे मिले हैं। इससे अनुमान है कि कार में सवार युवक झगड़े के इरादे से कहीं जा रहे थे। घायल युवकों के स्वजन ने बताया कि बड़ौत निवासी शाहिद कार लेकर अपनी रिश्तेदारी में जलालाबाद आया था। अन्य युवक भी घूमने के इरादे से उसके साथ थानाभवन जा रहे थे। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल परिसर में घुस गई।

chat bot
आपका साथी