चंद्रशेखर पर हमले के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन

शामली जेएनएन। बुलंदशहर उपचुनाव में प्रचार के लिए गए चंद्रशेखर आजाद पर हमले के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए हमला करने वाले शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:40 PM (IST)
चंद्रशेखर पर हमले के विरोध में  भीम आर्मी का प्रदर्शन
चंद्रशेखर पर हमले के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन

शामली, जेएनएन। बुलंदशहर उपचुनाव में प्रचार के लिए गए चंद्रशेखर आजाद पर हमले के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए हमला करने वाले शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की।

मंगलवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पर पहुंचे। एसडीएम संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि बुलदंशहर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने फायरिग की। फायरिग में कोई हताहत नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं ने इस हमले की निदा की। उन्होंने बताया चंद्रशेखर को असामाजिक तत्वों से जान का खतरा बना हुआ है। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में नासिर चौधरी, सिकंदर, जितेंद्र, आरिफ, इंतजार, प्रमोद, गोविदा, अनुज भारती, अंकुर कुमार, प्रमोद, उमेश गौतम, विजय, अश्वनी, अभिषेक आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी