भरत अग्रवाल 99.8 फीसद के साथ बने जिला टापर

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं में सेंट आरसी स्कूल के भरत अग्रवाल 99.8 फीसद अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर सेंट आरसी स्कूल की निहारिका शर्मा और सिल्वर बैल्स स्कूल की छात्रा बुलबुल 99.6 फीसद अंक के साथ रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:01 AM (IST)
भरत अग्रवाल 99.8 फीसद के साथ बने जिला टापर
भरत अग्रवाल 99.8 फीसद के साथ बने जिला टापर

शामली, जागरण टीम।

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं में सेंट आरसी स्कूल के भरत अग्रवाल 99.8 फीसद अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, दूसरे स्थान पर सेंट आरसी स्कूल की निहारिका शर्मा और सिल्वर बैल्स स्कूल की छात्रा बुलबुल 99.6 फीसद अंक के साथ रहीं। शामली के स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल के कार्तिक मित्तल और सिल्वर बैल्स स्कूल की नंदिनी गर्ग 98.8 फीसद अंक के साथ जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं, दावा किया गया है कि भरत अग्रवाल ने आल इंडिया टाप टेन में भी जगह बनाई है। हालांकि सीबीएसई की ओर से कोई लिस्ट जारी न होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

मंगलवार को दोपहर 12 बजे सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं का प्रमोट रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट खुलने में काफी समय लग रहा था। करीब एक बजे तक स्कूलों का रिजल्ट निकला। सभी की नजर स्काटिश और सिल्वर बैल्स पर थी, लेकिन सेंट आरसी के भरत अग्रवाल ने 99.8 फीसद अंक के साथ जिले में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया। रिजल्ट आने के बाद ही मेधावियों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए काफी संख्या में बच्चे स्कूल में पहुंचे। शामली के मुंडेट स्थित सेंट आरसी स्कूल के छात्र भरत अग्रवाल ने 99.8 फीसद अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। भरत अग्रवाल के अंग्रेजी में 100, हिदी में 100, विज्ञान में 100, गणित में 100 सामाजिक विज्ञान में 99 कुल 499 अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं, जिले में दूसरे स्थान पर कैराना रोड स्थित सिल्वर बैल्स स्कूल की बुलबुल 99.6 फीसद अंकों के साथ रही। बुलबुल के अंग्रेजी में 98, विज्ञान में 100, गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 100, हिदी में 100 अंक रहे। दूसरे स्थान पर ही सेंट आरसी स्कूल की निहारिका शर्मा भी रही। निहारिका ने विज्ञान में 98, गणित में 100, अंग्रेजी में 100, सामाजिक विज्ञान में 100, हिदी में 100 अंक प्राप्त किए हैं। जिले में तीसरे स्थान पर भी दो छात्र-छात्राएं रहें। जिनमें स्काटिश स्कूल के कार्तिक मित्तल और सिल्वर बैल्स की नंदिनी गर्ग ने 98.8 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। चूंकि प्रमोट किया गया है इसलिए सीबीएसई की ओर से इस बार जिला टाप टेन लिस्ट को जारी नहीं किया गया हैं। जिले में सबसे अधिक अंक 99.8 फीसद भरत अग्रवाल के रहे।

chat bot
आपका साथी