शिविर में टीकाकरण से आमजन हुए लाभांवित

टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में वैक्सीनेशन के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 45 प्लस के 40 लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:27 PM (IST)
शिविर में टीकाकरण से आमजन हुए लाभांवित
शिविर में टीकाकरण से आमजन हुए लाभांवित

शामली, जेएनएन। टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में वैक्सीनेशन के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 45 प्लस के 40 लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई।

कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 प्लस के लिए वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किया गया था। प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर केंद्र को गांव चंदेना माल के स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरित कर दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन केंद्र न रहने का मामला कमिश्नर एवी राजमौली के संज्ञान में भी आया था। उन्होंने कई दिन पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करते समय वैक्सीनेशन केंद्र को दोबारा स्थापित करने के निर्देश दिए थे।

उनके निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोबारा केंद्र स्थापित किया, परंतु वैक्सीन का प्रतिदिन लक्ष्य पूर्ण न होने पर मंगलवार में नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में 45 प्लस के लिए वैक्सीनेशन किया गया। शिविर से पूर्व नगर पंचायत ने कस्बे में वैक्सीनेशन का प्रचार-प्रसार कराया। शिविर में 40 डोज का लक्ष्य निर्धारित किया। 45 प्लस के 40 लोगों ने वैक्सीनेशन की प्रथम डोज ली। सबसे पहली डोज नगर पंचायत सभासद चौधरी इस्तकार को दी गई। शिविर में वैक्सीनेशन के समय अधिशासी अधिकारी विजय आनंद, डा. रवि पालीवाल, एएनएम सुप्रिया, रविता, नगर पंचायत कर्मी सुनील कुमार, पवन कुमार, सभासद राजेश सैनी मौजूद रहे। 207 लोगों को लगाया कोरोना टीका

कैराना :सीएचसी सहित छह बूथों पर स्वास्थ्य विभाग ने 207 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया।मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव झाड़खेड़ी, कसेरवा खुर्द, अलीपुर, मामौर व टिटौली में स्वास्थ्य विभाग ने एक-एक बूथ पर कोरोनारोधी टीकाकरण किया। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि कुल 207 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें सीएचसी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 80 लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी