बालाजी महाराज ने की नगर परिक्रमा, भक्ति में सराबोर रहे श्रद्धालु

बालाजी महाराज ने की नगर परिक्रमा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 10:39 PM (IST)
बालाजी महाराज ने की नगर परिक्रमा, भक्ति में सराबोर रहे श्रद्धालु
बालाजी महाराज ने की नगर परिक्रमा, भक्ति में सराबोर रहे श्रद्धालु

शामली: श्री बालाजी धाम झिझाना रोड से गुरुवार को भव्य नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया। बैंडबाजों और ढोल-डीजे के साथ बालाजी व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को फूलों से रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय था और श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे।

श्री बालाजी धाम में 13 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा एवं 11 कुंडीय महायज्ञ शुरू हुआ था। गुरुवार को श्री बालाजी के साथ प्रेतराज सरकार, भैरव बाबा, अंजनी माता, शिव परिवार, राधा-कृष्ण, अष्टभुजा माता की मूर्तियों की बालाजी धाम से नगर परिक्रमा निकाली गई। यहां से विजय चौक, फव्वारा चौक, कबाड़ी बाजार, बड़ा बाजार, नया बाजार, शिव चौक, भिक्की मोड़, टंकी रोड, पाकिस्तान मंडी, रेलवे रोड, शिव चौक, वर्मा मार्केट, वीवी इंटर कॉलेज रोड, अजंता चौक होते हुए मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। श्रद्धालु बालाजी के दर्शन करने को आतुर रहे और विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर नगर परिक्रमा का स्वागत किया गया। अबीर-गुलाल भी खूब उड़ा और भक्ति में सराबोर श्रद्धालु भजनों पर जमकर थिरके। शुक्रवार यानी हनुमान जयंती के दिन मूर्तियों को विधि-विधान के साथ स्थापित किया जाएगा और महायज्ञ व भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान वरुण संगल, उत्तम जिदल, धनंजय बंसल, अरुण मित्तल, राम अवतार संगल, मुकेश गर्ग, नीरज संगल, वैभव संगल, मनीष भटनागर, श्रवण गोयल, रामनिवास मित्तल, अनुराग गोयल, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी