ओलंपियाड परीक्षा में अथर्व ने जीते दो स्वर्ण

जागरण संवाददाता शामली साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:39 PM (IST)
ओलंपियाड परीक्षा में अथर्व ने जीते दो स्वर्ण
ओलंपियाड परीक्षा में अथर्व ने जीते दो स्वर्ण

जागरण संवाददाता, शामली : साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गणित एवं विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा में कक्षा-दो के छात्र अथर्व कौशिक ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए गए हैं। अक्टूबर और नवंबर में परीक्षा का आयोजन हुआ था।

शामली के काका नगर निवासी अथर्व सिल्वर बेल्स स्कूल में कक्षा-दो का छात्र है। गणित ओलंपियाड परीक्षा में इंटरनेशनल रैंक 452, जोनल रैंक 269, सिटी एवं स्कूल रैंक प्रथम है, जबकि विज्ञान की परीक्षा में इंटरनेशनल रैंक 1701, जोनल रैंक 857, सिटी एवं स्कूल रैंक प्रथम है। इस परीक्षा का आयोजन संबंधित स्कूल में ही होता है।शामली के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा हुई थी और काफी बच्चों ने हिस्सा लिया था। अथर्व की इस उपलब्धि पर दादा शिवकुमार शर्मा और पिता अशोक शर्मा समेत पूरा परिवार खुश है। पिछले साल भी अथर्व ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी