पैदल मार्च पर निकले एएसपी ने सुरक्षा का लिया जाय•ा

छह दिसंबर को लेकर पुलिस अलर्ट रही। नगर में फोर्स के साथ एएसपी ओपी सिंह ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:53 PM (IST)
पैदल मार्च पर निकले एएसपी ने सुरक्षा का लिया जाय•ा
पैदल मार्च पर निकले एएसपी ने सुरक्षा का लिया जाय•ा

शामली, जेएनएन। छह दिसंबर को लेकर पुलिस अलर्ट रही। नगर में फोर्स के साथ एएसपी ओपी सिंह ने पैदल मार्च किया। संवेदनशील स्थानों पर एहतियातन पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।

रविवार देर रात्रि एएसपी ओपी सिंह व सीओ जितेंद्र कुमार पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ पैदल मार्च पर निकले। इस दौरान मुख्य चौक बाजार सहित अन्य बाजारों व विभिन्न मोहल्लों में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जाय•ा लिया गया। इसके अलावा उन्होंने कोतवाली का भी निरीक्षण किया। रजिस्टरों की जांच की गई। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को नगर के मुख्य चौक बाजार सहित विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। वहीं, किलागेट चौकी प्रभारी एसआई पवन कुमार सैनी ने फोर्स के साथ में बाजारों के साथ-साथ धर्मस्थलों के आसपास पैदल मार्च निकाला। इस दौरान संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की गई। यहां दिनभर पुलिस अलर्ट रही।

साप्ताहिक पैठ को

बंद कराए प्रशासन

जागरण संवाददाता, शामली: पश्चिमी उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुडे़ व्यापारियों ने डीएम जसजीत कौर से बनत में नगर पीडब्लूडी रोड के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार पैठ को बंद कराने की मांग की है। व्यापारियों ने इसके लिये आर्थिक मंदी का हवाला दिया है।

सोमवार को पश्चिमी उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि नगर पंचायत बनत में पीडब्लूडी रोड के पास हर गुरुवार को साप्ताहिक बाजार पैठ लगती है। इसमें व्यापारी रेडीमेड कपडे़, जूते-चप्पल, किरयाना का सामान, सब्जी और सामान बाहर के लोग आकर बेचते हैं। इससे स्थानीय व्यापारियों के व्यापार पर प्रभाव पड़ रहा है, क्योंकि कोरोना की मार के चलते व्यापारी आर्थिक तंगी से परेशान है। व्यापारियों ने साप्ताहिक बाजार को बंद कराने की मांग की है। इस दौरान बनत नगर अध्यक्ष लोकेश कुमार, नगर महामंत्री सचिन कुमार, अशोक कुमार, प्रहलाद नामदेव, समीर, अनिल सैनी, सोहेंद्र पाल, प्रताप कुमार, कमल कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी