शूटिग चैंपियनशिप में अनु, पायल, राजन, अवनीश और तानिया का दबदबा

लिलौन में चल रही शूटिग चैंपियनशिप के फाइनल मैच में एयर पिस्टल आइएसएसएफ स्पर्धा में हरियाणा की अनु वत्स ने उम्दा प्रदर्शन करके ट्राफी पर कब्जा किया। अन्य स्पर्धाओं में भी शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:34 PM (IST)
शूटिग चैंपियनशिप में अनु, पायल, राजन, अवनीश और तानिया का दबदबा
शूटिग चैंपियनशिप में अनु, पायल, राजन, अवनीश और तानिया का दबदबा

शामली, जेएनएन। मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब लिलौन में चल रही शूटिग चैंपियनशिप के फाइनल मैच में एयर पिस्टल आइएसएसएफ स्पर्धा में हरियाणा की अनु वत्स ने उम्दा प्रदर्शन करके ट्राफी पर कब्जा किया। अन्य स्पर्धाओं में भी शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

गुरुवार को शूटिग चैंपियनशिप के अंतिम दिन आइएसएसएफ एयर रायफल स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की पायल चौहान के अच्छे प्रदर्शन पर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। एयर पिस्टल स्पर्धा में राजन तोमर स्वर्ण, आरिफ मलिक रजत पदक व शहनवाज खान को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। एयर पिस्टल एनआर वर्ग में अवनीश मलिक ने स्वर्ण पदक, उज्ज्वल चौधरी रजत व कांस्य पदक अभिषेक ने प्राप्त किया। एयर रायफल पीप साइट आइएसएसएफ स्पर्धा में अक्षय ने स्वर्ण पदक, पीयूष शर्मा ने रजत व हर्ष शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। एयर रायफल एनआर स्पर्धा वूमैन में तानिया चौधरी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। एयर पिस्टल वूमैन स्पर्धा में हिमांशी मलिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एयर रायफल वूमैन स्पर्धा में अनुष्का ने स्वर्ण पदक, प्राची तोमर ने रजत व चेतना ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर बारह में मोहम्मद कैफ स्वर्ण पदक, शुभ पंवार रजत व लाभ पंवार ने कांस्य पदक हासिल किया। एयर रायफल अंडर बारह स्पर्धा में स्वर्ण पदक विवेक गौर, शाहरुख ने रजत व नमन जैन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नदीम मंसूरी, अभिषेक मलिक, आरिस चौधरी, शेखर मलिक, अहसान अली, मनीष, जसबीर, हसन मलिक, बिट्टू, शमीम, अप्सरा, जॉनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी