लक्ष्य बड़ा निर्धारित करो तो सफलता चूमेगी कदम : सुकीर्ति

कोरोना काल के चलते स्कूल-कालेज बंद है। घरों में कैद रहने से एक ओर पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो दूसरी ओर युवा तमाम तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। आगे कैसे पढ़ें तनाव से कैसे मुक्त रहें कौन सा करियर चुनें ये युवाओं की प्रमुख समस्याएं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:15 PM (IST)
लक्ष्य बड़ा निर्धारित करो तो सफलता चूमेगी कदम : सुकीर्ति
लक्ष्य बड़ा निर्धारित करो तो सफलता चूमेगी कदम : सुकीर्ति

शामली, जागरण टीम। कोरोना काल के चलते स्कूल-कालेज बंद है। घरों में कैद रहने से एक ओर पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो दूसरी ओर युवा तमाम तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। आगे कैसे पढ़ें, तनाव से कैसे मुक्त रहें, कौन सा करियर चुनें, ये युवाओं की प्रमुख समस्याएं हैं। बुधवार को दैनिक जागरण के विशेष कार्यक्रम यूथ कनेक्ट का आयोजन किया गया। शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने युवाओं की शिक्षा और करियर संबंधित विभिन्न समस्याओं का निदान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में इंसान का लक्ष्य बड़ा होना चाहिए। बड़ा लक्ष्य लेकर चलोगे तो जरूर कामयाबी मिलेगी। जिस क्षेत्र में आपका जाने का मन है, उसी की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतियोगिता किसी ओर से नहीं है, सबसे पहले हमें खुद से प्रतियोगिता करनी है। हमें अपने आप को कल से और बेहतर बनाने के लिए कार्य करना हैं। उन्होंने दैनिक जागरण की पहल की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम में अर्पण पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मनदीप सैनी, शेपर्स एकेडमी के प्रबंधक नितिन मुकेश शर्मा, एनएसएस के जिला सह नोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र कुमार व एनएसएस स्वयंसेवक भी मौजूद रहे। संचालन समाजसेविका डा. रितु जैन ने किया। कार्यक्रम से जुड़े अतिथि व छात्र-छात्राओं ने दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए जागरण टीम को बधाई दी। छात्र-छात्राओं ने प्रश्न और एसपी के जवाब

यूपीएससी परीक्षा की कैसे करें तैयारी? खुशी वर्मा

उत्तर : यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एनसीआरटी की किताबों को जरूर पढ़ें, लेकिन 11वीं और इंटर की किताबों को पढ़ना होगा। रोजाना अखबार भी जरूर पढ़ें। साथ ही आप यू-टूयब से भी पढ़ाई के लिए मदद ले सकते हैं।

---

मेरी रुचि जीव विज्ञान में है, लेकिन मुझे सिविल सर्विस में जाना है। पोनीमा सिंह

उत्तर : सिविल सर्विस में किसी भी विषय की पढ़ाई करने के बाद जा सकते हैं। साथ ही आप डाक्टरी लाइन को भी बेहतर ढंग से समझ सकोगी। कई बार इसकी भी जरूरत पड़ जाती है। जिसको इस क्षेत्र का ज्यादा ज्ञान हो, उनको पहले बुलाया जाता हैं। सिविल सर्विस के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? शगुन शर्मा

उत्तर : देखिए सिविल सर्विस के लिए जनरल, ओबीसी और एससी के लिए अलग-अलग उम्र है। वह नेट पर कभी भी देख सकते हैं। यदि आपको जाना है तो फिलहाल आप इंटर तक की पढ़ाई को पूरा करो। उसके बाद तैयारी शुरू कर देना। बच्चे बीटेक क्यों करते हैं? अंश गोयल

उत्तर : अनेक अभिभावक व बच्चे ऐसे हैं जिनको डाक्टरी और इंजीनियर लाइन पसंद आती है, लेकिन इससे अलग भी हमारे देश में कई तरह की पढ़ाई और नौकरी है। जिसकी जिस क्षेत्र में रुचि है। वह अपनी रुचि के हिसाब से कार्य करे। जीव विज्ञान से इंटर की है। आगे किस क्षेत्र के लिए तैयारी करूं? भव्य सैनी

उत्तर : आप सिविल सर्विस की तैयारी के लिए किसी भी विषय से इंटर करने के बाद पढ़ाई कर सकते हैं। उसके साथ ही आप डाक्टरी लाइन के लिए भी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

---

यूपीएससी की तैयारी के लिए इंटर के बाद क्या करूं? आयुषी राणा

उत्तर : इंटर के बाद पहले तो बीए या बीएससी करो। उसके साथ ही यूपीएससी के लिए तैयारी करते रहो, रोजाना अखबार भी पढ़ो और जितनी भी देर पढ़ाई करो तो ध्यान से करो। सामान्य ज्ञान की किताबों का लगातार अध्ययन करते रहें। समस्या हो तो शिक्षकों से साझा कर सकते हैं।

--

मोबाइल फोन से कैसे करें पढ़ाई? वंशिका

उत्तर : यू-ट्यूब पर सभी तरह की पढ़ाई के लिए विस्तार से जानकारी दी गई है। आप जिस भी विषय में पढ़ना चाहते हैं, यू-ट्यूब पर सर्च करें और पढ़ाई करें। मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करें तो बहुत कुछ नया पढ़ने और सीखने को मिलेगा।

---

मुझे रेलवे लाइन में जाना है इंटर के बाद क्या पढ़ाई करूं? रणवीर राणा

उत्तर : इंटर की पढ़ाई को पूरा करने के बाद आप रेलवे के लिए तैयारी कर सकते हैं। आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप बीटेक कर सकते हैं। साथ ही सामान्य ज्ञान की किताबें जरूर पढ़ें। आइएएस की पढ़ाई को कितना समय देना चाहिए? पुष्पकर गोयल

उत्तर : अभी से यदि छह से सात घंटे भी पढ़ाई करोगे तो परीक्षा को आसानी से पास कर लोगे। साथ ही आपको रोजाना अखबार पढ़ना होगा और सामान्य ज्ञान की किताबें भी। देश-दुनिया में क्या कुछ नया चल रहा है उसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। जब इंटरव्यू में जाते हैं तो डर नहीं लगता क्या? एलीजा

उत्तर : नहीं, इंटरव्यू से कोई डर नहीं लगता। वहां हमारे बारे में पूछा जाता है। हमारे ज्ञान को जाना जाता है। उसमें डरने की कोई बात नहीं। जो सवाल उस दौरान पूछे जाएं उनको ध्यान से सुनकर उत्तर देने चाहिए। हमेशा यह सोच रखनी है कि हम पास कर लेंगे। यदि नीट की परीक्षा नहीं हो पाई तो आगे क्या पढ़ाई करूं? आराध्या

उत्तर : देखिए पहले तो मन में यह रखिए की परीक्षा पास कर लोगी। यदि किन्हीं कारणों से परीक्षा पास न हो पाई तो आप अन्य कोर्स कर सकती हैं। यदि आपकी रुचि है तो सिविल सर्विस की ओर जा सकती हैं। फिलहाल मैंने बीएड की परीक्षा दी है, मुझे आइएएस बनना है? अक्षि शर्मा

उत्तर : यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की किताबों को पढ़ती रहो। अखबार को जरूर पढ़ो और दोस्तों से भी पढ़ाई की लगातार बातचीत करती रहो। साथ ही अगले साल अप्रैल के आसपास परीक्षा फार्म आएंगे उसको भर लेना। नेट पर भी देखती रहो कि कब परीक्षा के लिए फार्म आएंगे।

chat bot
आपका साथी