कच्ची शराब और चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

शामल जेएनएन । थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम मोड़ से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची शराब और चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:11 PM (IST)
कच्ची शराब और चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
कच्ची शराब और चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

शामल जेएनएन । थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम मोड़ से पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची शराब और चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है।

सोमवार शाम थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी गंगेरू रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच गांव गढ़ीश्याम मोड़ पर दो संदिग्ध युवक खडे दिखे। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की। दोनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे किसी का इंतजार कर रहे हैं। उक्त व्यक्ति उनसे कच्ची शराब खरीदने के लिए आने वाला है। पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से पचास लीटर कच्ची शराब और एक चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम प्रवेश व मोनू निवासी गांव गढ़ीश्याम थाना कांधला बताया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नशीली गोलियों के साथ एक धरा

संवाद सूत्र, कैराना : मंगलवार को एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर काकौर मस्जिद के पास से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि आरोपीत के कब्जे से प्रतिबंधित 100 नशीली गोली व 110 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपीत ने अपना नाम मेहरुद्दीन निवासी गांव पंजीठ बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेजा दिया है।

chat bot
आपका साथी