गेहूं की कालाबाजारी पर दौड़े अफसर

गेहूं की कालाबाजारी पर दौड़े अफसर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:19 AM (IST)
गेहूं की कालाबाजारी पर दौड़े अफसर
गेहूं की कालाबाजारी पर दौड़े अफसर

शामली: दो राशन डीलरों की गेहूं की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर डीएम अखिलेश सिंह ने राजस्व निरीक्षक को जांच पड़ताल के लिए भेजा। राजस्व निरीक्षक ने गेहूं की गाड़ी में रखे अनाज को तुलवाया व रिकार्ड से मिलान किया। इसके बाद गांव में पहुंचकर भी स्टॉक की जांच की। जिसमें पूरा गेहूं मिला। इसके बाद रिपोर्ट डीएम को भेजी गई। डीलरों में हड़कंप मचा रहा।

गुरूवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को सूचना मिली कि गांव बलवा के दो राशन डीलरों बेबी व ईनाम का गेहूं गोदाम से लदान होकर जा रहा है। इस गेहूं के स्टॉक में से आधा गेहूं बीच में ही कालाबाजारी की भेंट चढ़ गया है। डीएम ने तत्काल राजस्व निरीक्षक नरेश मलिक को मौके पर पहुंचकर जांच के निर्देश दिए। इसके उपरांत राजस्व निरीक्षक ने पीछा करते हुए गेहूं की गाड़ी को सिसौली अड्डे के नजदीक पकड़ लिया। जिसके बाद यहां स्थित धर्मकांटे पर गेहूं को तुलवाया गया। गोदाम से उठान के कागजात देखे और फिर गांव में पहुंचकर स्टॉक की जांच की। जांच के दौरान राशन डीलर ईनाम के यहां 201 गेहूं के कट्टे मिले, जबकि बेबी के 139 कट्टे पाए गए। इतना ही गेहूं गोदाम से उठाया गया था। जांच में गेहूं का स्टॉक ठीक मिलने पर राजस्व निरीक्षक ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।

chat bot
आपका साथी