वर्षा के चलते सड़क हुई जलमग्न

वर्षा के चलते सड़क हुई जलमग्न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:19 AM (IST)
वर्षा के चलते सड़क हुई जलमग्न
वर्षा के चलते सड़क हुई जलमग्न

कैराना: वर्षा के कारण गुरुवार को नगर देहात की सड़के तालाब बन गई। इससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पॉलीथिन और गंदगी से अटे नाले से वर्षा के पानी की निकासी नहीं हो सकी।

गुरुवार को वर्षा के कारण नगर के देहात आर्यपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने वाली सड़क जलमग्न हो गई। मार्ग पर नाले-नालियां चौक होने से पानी सड़क पर भर गया। नगर पालिका प्रशासन भले ही नालों की सफाई और वर्षा के पानी की निकासी के प्रबंध के दावे करता हो, लेकिन सच्चाई पहली बारिश में सामने आ गयी है। मामूली वर्षा से ही बडे़ नाले भी पानी की निकासी करने में नाकाम रहे हैं। स्थानीय लोगों को रास्ते से निकले में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वर्षा रुकने के बाद भी सड़कों पर पानी भरा रहा। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि नालों की सफाई नहीं होने से यह हालात बने हैं। सड़कों पर गंदा पानी से निकलने से खाज खुजली की बीमारी होती है। लोगों ने नगर पालिका अधिकारियों से बरसात से पूर्व नालों की सफाई कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी