हिदुओं की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने दिया धरना

जम्मू कश्मीर में प्रवासी मजदूरों की हत्या एवं बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिदुओं की हत्या एवं मंदिर तोड़े जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन इसकी घोर निदा करती है। भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार से वार्ता कर दवाब बनाना चाहिए ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:06 PM (IST)
हिदुओं की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने दिया धरना
हिदुओं की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने दिया धरना

शामली, जागरण टीम। जम्मू कश्मीर में प्रवासी मजदूरों की हत्या एवं बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिदुओं की हत्या एवं मंदिर तोड़े जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन इसकी घोर निदा करती है। भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार से वार्ता कर दवाब बनाना चाहिए ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो। हिदुओं पर अत्याचार न हो और जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मजदूरों की हत्या न हो सके। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। इस दौरान डीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार, ठाकुर रामपाल सिह पुंडीर, महासचिव सतेंद्र सिंह देशवाल एडवोकेट, केडी शर्मा, श्रीपाल बालियान, मुकेश गर्ग, चंद्रभान सिंह, धर्मवीर सिंह सतीश कुमार मिठालिया, प्रशांत कश्यप, जयपाल सिंह चौहान, सुमन आर्यन, रामकुमार वर्मा, नीलमपुरी, प्रदीप पंवार जसपाल राणा, सतपाल कश्यप, सन्नी निर्वाल, प्रताप राठौर, रवि गर्ग आदि शामिल रहे। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से आमजन हलकान

जागरण संवाददाता, शामली : बुधवार को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मोहल्ला पंसारियान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं संचालन विपिन ने किया। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं आगामी-2022 विधानसभा चुनाव की लेकर चर्चा की।

जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में महंगाई रोजाना बढ़ रही है। खाद्य सामग्री, पेट्रोल डीजल, गैस, बिजली के दाम सरकार लगातार बढ़ा रही है। इस कारण जनता को दिक्कत महसूस कर रही है। 2022 के विधानसभा चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे। सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विपिन ने कहा कि हर बूथ को मजबूत करेंगे और हर बूथ को जीतने का संकल्प लेकर सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर सुभाष चंद सैन, आयुष धीमान, सूरजभान, सलीम, सुभाष कश्यप, कवींद्र मालिक, अशोक उपाध्याय, देवेंद्र उपाध्याय, चंदन सिंह, रामबीर कश्यप, विशेष उपाध्याय, प्रमोद सैन, श्रीपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी