एडीएम साहब, किसान सम्मान निधि की किश्त नहीं मिली, दिलवा दीजिए

जिले में अवैध कब्जा मुआवजा गन्ना भुगतान खेल मैदान राशन कार्ड बिजली कनेक्शन समेत विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे लोगों की समस्याओं का निदान दैनिक जागरण प्रश्न पहर के माध्यम से कराया गया। कई ने जहां तालाब पर अतिक्रमण रास्ता डोल चकरोड़ पर कब्जे की अपनी पीड़ा बताई। वहीं कई लोगों ने लेखपालों के शोषण कम जमीन और कूड़े के ढेर से फैल रही बीमारियों से भी एडीएम को रूबरू कराया। मंगलवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में जनपद शामली के अपर जिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह ने जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान त्वरित गति से करा दिया जाएगा। उन्होंने अधीनस्थों को तुरंत समाधान कराने के निर्देश भी दिए। -

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:07 PM (IST)
एडीएम साहब, किसान सम्मान निधि की किश्त नहीं मिली, दिलवा दीजिए
एडीएम साहब, किसान सम्मान निधि की किश्त नहीं मिली, दिलवा दीजिए

शामली, जागरण टीम। जिले में अवैध कब्जा, मुआवजा, गन्ना भुगतान, खेल मैदान, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन समेत विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे लोगों की समस्याओं का निदान दैनिक जागरण प्रश्न पहर के माध्यम से कराया गया। कई ने जहां तालाब पर अतिक्रमण, रास्ता, डोल चकरोड पर कब्जे की अपनी पीड़ा बताई। वहीं, कई लोगों ने लेखपालों के शोषण, कम जमीन और कूड़े के ढेर से फैल रही बीमारियों से भी एडीएम को रूबरू कराया। मंगलवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में जनपद शामली के अपर जिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह ने जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान त्वरित गति से करा दिया जाएगा। उन्होंने अधीनस्थों को तुरंत समाधान कराने के निर्देश भी दिए।

-

सवाल: सर, मेरे तालाब में मछली पालन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण के कारण बहुत नुकसान हो रहा है, मछलियां मर जाती है। कृपया अतिक्रमण हटवा दीजिए। - सुरेश, मीमला

जवाब: ठीक है, इसे दिखवाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

--

सवाल: कई साल से हमारी खेत की चकरोड़ पर अवैध कब्जा चल रहा है। दर्जनों बार शिकायतें अधिकारियों को की गई हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अशोक कुमार, कच्चीगढ़ी

जवाब: निश्चित रहें, आपकी चकरोड़ से अवैध कब्जा हटवाया जाएगा।

--

सवाल: सर, हमारे क्षेत्र में एक लेखपाल चार साल से लगातार जमा है। गरीब जनता व किसानों को परेशान कर रहा है। कृपया निजात दिलवाएं। रामेश्वर, गांव नौजल

जवाब: ठीक, इसे दिखवाकर जल्द ही कार्रवाई कराई जाएगी।

--

सवाल: सात साल से हमारे रास्ते पर अवैध कब्जा चल रहा है, शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

-मंगल चौकीदार, मीमला

जवाब..हम इसकी जांच कराकर तुरंत कार्रवाई करेंगे। निश्चित रहिए।

-

-

सवाल: एडीएम साहब, 2017 से तीनों तहसीलों में अवैध कब्जे चल रहे हैं। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

- धर्मवीर सिंह, गांव दरगाहपुर

जवाब : हम दिखवाते हैं, चिह्नित कर कार्रवाई कराते हैं।

--

सवाल: हमारे जिले में गन्ना भुगतान की बड़ी समस्या है, वहीं, खेल मैदान गांव में होना चाहिए, कृपया निदान कराएं।

- राजन जावला, डांगरौल

जवाब: किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर निरंतर कार्य चल रहा है, तेजी लाई जाएगी। खेल मैदान को लेकर भी त्वरित कार्यवाही करेंगे।

-

सवाल: हमारे गांव में राशन कार्डों में बड़ा फर्जीवाड़ा है। पात्रों को राशन नहीं मिलता है, जबकि अपात्र खूब राशन ले रहे हैं।

- सत्यपाल सिंह, सापला

जवाब: दिखवाते हैं, जांच कराकर प्रभावी कार्रवाई कराई जाएगी।

-----

सवाल: हमारी झिझाना में जमीन है, 600 मीटर भूमि पर अवैध कब्जा है, कृपया हटवा दीजिए।

- जगमोहन, हसनपुर झिझाना

जवाब: आपकी निजी भूमि है तो धारा=24 में एसडीएम कोर्ट में वाद दायर करना होगा। यदि आपकी सहमति बन जाती है तो हम टीम भेजकर पैमाइश करा देंगे।

-

सवाल: मेरे पट्टा भूमि पर अवैध कब्जा चल रहा है। कई बार तहसील अधिकारियों को शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।

-करण सिंह, पावटी कला

जवाब: ठीक है, हम टीम भेजकर पैमाइश कराते हैं।

-

सवाल: हमारी भूमि हाइवे में आ गई, मुआवजे के नाम पर लेखपाल ने पैसे लिए, लेकिन कोई निदान नहीं हुआ। कृपया करवा दीजिए।

-नितिन कुमार जलालाबाद

जवाब: आप मेरे कार्यालय आकर मिल लीजिए।

--

सवाल: हमारी खतौनी में नाम गलत आ रहे हैं। इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। -अंकित चौहान, खंद्रावली

जवाब: ठीक है करवाते हैं। ----

सवाल : शामली शहर में जाम की समस्या रहती है। धीमानपुरा फाटक पर फ्लाईओवर बन जाए तो जाम से निजात मिल सकती है।

- डा. सुनील सैनी, शामली

जवाब : शामली बाइपास बनने के बाद जाम से राहत मिल जाएगी। फ्लाईओवर के लिए नियमानुसार दिखवा लिया जाएगा। सवाल: मैंने केसीसी के लिए आवेदन किया था, लेकिन नहीं बना है, अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है।

-अरूण काकानगर शामली

जवाब: एलडीएम से दिखवाकर निदान कराया जाएगा।

-

सवाल: पशुओं में खुरपका मुंहपका बीमारी फैल रही है। अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है। -ईश्वर शेखुपुरा

जवाब: जल्द ही टीम भेजी जाएगी। --

सवाल: वार्ड संख्या-10 में नगर पंचायत के कूड़े से दुर्गंध फैली रहती है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा है। -ठा. मदन सिंह, थानाभवन

जवाब: निकाय अधिकारियों को निर्देशित कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सवाल: दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य की मंद गति से दुकानदारों को मुश्किल हो रही है, हवा में रोज धूल मिट्टी दुकानों में घुस जाती है।

-माजिद मलिक, व्यापारी नेता, जलालाबाद

जवाब: एनएचएआइ के अधिकारियों से बात की जाएगी। प्रश्न: सर, अम्मी के नाम जमीन है, इस जमीन पर कुछ गुंडा तत्व कब्जा कर रहे है, कृपया इस मामले में हमारी मदद करिए।

जवाब..बिल्कुल, आप घबराए नहीं, हम जांच कराकर त्वरित कार्रवाई करेंगे।

- सरवर, बराला

--

प्रश्न: साहब, मेरा लड़का मुझसे गाली गलौच करता है, कोतवाली में कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।

- राज सिंह शामली

- आपके प्रकरण को दिखवाते है, उचित कार्रवाई कराई जाएगी।

---- प्रश्न: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृतक पिता के नाम से एक व्यक्ति ने गलत तरीके से विद्युत कनेक्शन ले लिया, लेकिन विद्युत अफसर कनेक्शन नहीं काट रहे है। मुझे उमीद है कि आप जरूर कार्रवाई कराएंगे।

-मकबूल, जलालाबाद

- बिल्कुल आप निश्चित रहिए, दिखवाते है, जल्द ही रिजल्ट मिलेगा।

chat bot
आपका साथी