बड़ी आबादी का स्वास्थ एक सुविधाहीन पीएचसी के भरोसे

जेएनएन शामली। जलालाबाद कस्बे की आबादी ही करीब 35 हजार की है। आसपास के करीब एक दर्जन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 09:30 PM (IST)
बड़ी आबादी का स्वास्थ एक सुविधाहीन पीएचसी के भरोसे
बड़ी आबादी का स्वास्थ एक सुविधाहीन पीएचसी के भरोसे

जेएनएन, शामली। जलालाबाद कस्बे की आबादी ही करीब 35 हजार की है। आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक गांव हैं, जिनकी आबादी भी हजारों में है। लेकिन इतनी बड़ी आबादी का स्वास्थ्य एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के भरोसे है, जिसे खुद ही उपचार की जरूरत है। खैर, हाल ही में सीएचसी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा तो गया है, लेकिन पता नहीं स्वीकृति मिलेगी या नहीं। मिली तो कब स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि की जाएगी।

कस्बे में मोहल्ला रामरतन मंडी मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शासन ने लाखों की लागत से निर्माण कराया है। एक तरह से कस्बे के साथ ही अंबेहटा याकूबपुर, दभेड़ी, चंदना माल, दखोड़ी जमालपुर ,उमरपुर ,नागल इरशाद पुर माजरा ,इस्माइलपुर, किशोरपुर, सोहनजनी उमरपुर अहमदपुर, जानीपुर गांव के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे हैं। वैसे तो स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आवास, प्रसव कक्ष, ओवरहेड टैंक आदि बनाए गए हैं। एक चिकित्सक डा.विक्रम सिंह, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार ,संविदा पर नर्स सुप्रिया की नियुक्ति की है। वार्ड बाय ,वार्ड आया, सफाई कर्मचारी ,महिला चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, नर्सों की नियुक्ति नहीं हो सकी। स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से प्रसव सुविधा नहीं मिल पा रही है। पीएचसी पर नियुक्त चिकित्सक की ड्यूटी अन्य कार्यों में भी रहती है। ऐसे में ओपीडी के लिए भी अधिक समय नहीं होता है। अधिकांश फार्मासिस्ट ही मरीजों को दवाई देते हैं। नियुक्त चिकित्सक ने सीएमओ डा. संजय अग्रवाल को कई महीने पहले स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। सीएमओ ने उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया। 27 मई को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा और जिला अधिकारी जसजीत कौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। डा. विक्रम सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की कमी है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है और स्टाफ नियुक्ति की मांग की गई है। हालांकि पीएचसी को सीएचसी बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। सीएचसी के लिए 30 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की जरूरत होगी।

chat bot
आपका साथी