विज्ञान और संस्कृति पर दी शानदार प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, शामली: नगर के मुजफ्फरनगर रोड स्थित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:01 PM (IST)
विज्ञान और संस्कृति पर दी शानदार प्रस्तुति
विज्ञान और संस्कृति पर दी शानदार प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, शामली: नगर के मुजफ्फरनगर रोड स्थित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावकों के लिए सेमिनार हुआ, जहां दिल्ली से आए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षा शास्त्री एवं वक्ता केपी ¨सह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बालक और अभिभावकों के बीच संस्कारशील व रचनात्मक संबंध बनाने के गुर सिखाए।

इस अवसर उन्होंने जीवन में प्रेम के महत्व को समझाया। कहा कि समग्र प्रेम से न केवल हम आने वाली पीढि़यों का निर्माण करते हैं बल्कि उनमें संस्कारों को भी रोपित करते हैं। उन्होंने प्रोत्साहन की कई विधियां भी अभिभावकों को समझाई। तत्पश्चात कल्चरल और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की सेकेटरी अर्चना निर्वाल ने किया। साथ ही बालकों द्वारा ईको विलेज ,आर्गेनिक खेती और शिक्षा पर बनाए गए प्रोजेक्ट की अभिभावकों ने सराहना की। झाकियों में प्रस्तुत लोकनृत्य भी की भी खूब सराहना की। प्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने सभी अभिभावकों का आभार जताया। इस मौके पर चेयरमैन सुमित निर्वाल, मैनेजर तन्मय कुमार, सीमा शर्मा, सदाक्षी चौधरी, कनिष्क, प्रभात, वाशीष निर्वाल, सांची शर्मा, शगुन, रिम्पल और अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी