पुआल से भरी ट्राली पलटी, हताहत नहीं

शामली जेएनएन ।पुआल से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:44 PM (IST)
पुआल से भरी ट्राली पलटी, हताहत नहीं
पुआल से भरी ट्राली पलटी, हताहत नहीं

शामली, जेएनएन ।पुआल से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई।

सोमवार अलसुबह हरियाणा की ओर से पुआल से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी। लोकनिर्माण विभाग के सामने ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद सड़क पर पुआल बिखर गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आवागमन में वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में पुआल को ट्राली में भरकर ट्रैक्टर को रवाना किया गया। इसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारु हुआ। इस दौरान राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ओवरलोड ट्रक समेत चालक गिरफ्तार, तीन पर केस दर्ज

शामली,रेत से भरे ओवरलोड ट्रक के साथ पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपित चालक, ट्रक मालिक व पट्टाधारक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रविवार देर रात उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान को एक ट्रक को पकड़ लिया गया। बताया गया कि ट्रक में क्षमता से 11300 किलोग्राम रेत अधिक पाई गई, जिस पर मौके से ट्रक चालक शहजाद निवासी लिसाढ़ी रोड तारापुरी जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक, ट्रक मालिक शकील निवासी वार्ड नंबर-5 सिवाल खास जनपद मेरठ तथा मवी गांव पट्टाधारक खान संचालक वेद प्रकाश के विरूद्ध रेत चोरी, बरामदगी एवं सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपित चालक का चालान करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा लगातार अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी