दिल्ली-सहारनपुर रोड पर हादसे में तीन लोग घायल

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:37 PM (IST)
दिल्ली-सहारनपुर रोड पर हादसे में तीन लोग घायल
दिल्ली-सहारनपुर रोड पर हादसे में तीन लोग घायल

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गांव किरठल निवासी गौरव पुत्र ओमपाल मंगलवार को अपनी बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित इसार पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो दिल्ली की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहे लोनी निवासी फिरोज पुत्र पप्पन व जुबैर पुत्र कालू से आमने-सामने की टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने तीनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने कोई तहरीर नहीं दी थी। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी