इन दिनों खेत में फावड़ा भी चला रहे अभिलाष

शामली आकाश शर्मा। कोरोना काल के चलते मायानगरी में फिल्मों की शूटिंग भी प्रभावित हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:26 PM (IST)
इन दिनों खेत में फावड़ा भी चला रहे अभिलाष
इन दिनों खेत में फावड़ा भी चला रहे अभिलाष

शामली, आकाश शर्मा। कोरोना काल के चलते मायानगरी में फिल्मों की शूटिंग भी प्रभावित हो गई है। ऐसे में दबंग-3, उजड़ा चमन, पलटन और द जोया फैक्टर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके फिल्म कलाकार अभिलाष चौधरी भी इन दिनों अपने गृह जनपद शामली में हैं। यहा उन्होंने अपनी दिनचर्या पूरी तरह बदल दी है। सुबह खेत-खलिहाल की ओर जाना, इसके बाद घर आकर पशुओं के लिए चारा काटना और गाय की सेवा करना अब उनका रोज का काम है। हालाकि बीते कुछ दिनों से वह आइसोलेट हैं इसलिए घर से बाहर नहीं जा रहे हैं।

अभिलाष के दिन की शुरुआत काढ़े की चुस्की के साथ अखबार पढ़ते हुए होती है। गाय की सेवा करने के बाद अभिलाष किताबें पढते हैं, दोस्तों से इंटरनेट माध्यमों से बातचीत करते हैं और मूवी देखते हैं। शामली के कस्बा एलम निवासी अभिलाष चौधरी पिछले कई सालों से मुंबई में रहकर फिल्मी दुनिया में शोहरत बटोर रहे हैं। कई बड़ी फिल्मों और बाल कृष्णा व चंद्रगुप्त मौर्य जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुके अभिलाष ने हाल ही में प्रदर्शित रामगोपाल वर्मा निर्देशित डी कंपनी में भी मुख्य खलनायक का रोल अदा किया है। अभिलाष बताते हैं कि डी कंपनी फिल्म की शूटिंग के बाद ही वह बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने परिवार के बीच घर आ गए। गाव से अच्छी कोई जगह नहीं। यहा खेतों और बागों में ताजी हवा शरीर को स्वस्थ रखती है। अपनों और परिवार के बीच आपकी बहुत सी चिंताएं स्वत: समाप्त हो जाती हैं। अभिलाष बताते हैं कि जब वह खेत में काम करते हुए अपनी फोटो मायानगरी के दोस्तों को शेयर करते हैं तो उन्हें भी गाव बहुत पसंद आता है। कई दोस्तों ने तो कोरोना संक्रमण कम होने के बाद गाव घूमने की इच्छा भी जताई है।

chat bot
आपका साथी