जिले में 9377 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, 2258 किसानों को भुगतान

जिले में गेहूं खरीद की गति तेज है। अब तक पिछले साल के मुकाबले अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। 2258 किसानों को भुगतान भी हो गया है। सोमवार को भी 600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:06 PM (IST)
जिले में 9377 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद,  2258 किसानों को भुगतान
जिले में 9377 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, 2258 किसानों को भुगतान

शामली, जेएनएन। जिले में गेहूं खरीद की गति तेज है। अब तक पिछले साल के मुकाबले अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। 2258 किसानों को भुगतान भी हो गया है। सोमवार को भी 600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई।

पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते खरीद सत्र दो सप्ताह के विलंब से 15 अप्रैल को शुरू हुआ था। हालांकि इस बार एक अप्रैल से ही क्रय केंद्र खुल गए थे। खरीद की स्थिति इस बार भी ठीक है, लेकिन दो दिन पहले खरीद पिछले साल से इस बार कुछ कम थी। लेकिन अब खरीद में और तेजी आई है। 2757 किसानों से 9377 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है, जबकि दस मई तक पिछले वर्ष 9161 मीट्रिक टन खरीद थी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका सिंह ने बताया कि पिछले साल 26 केंद्र थे और खरीद का लक्ष्य 14500 मीट्रिक टन था। 17888 मैट्रिक टन खरीद हुई थी। इस बार सरकार की ओर से कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। किसान फसल बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि क्रय केंद्र प्रभारी किसानों से संपर्क करते रहते हैं। अब तक हुई खरीद के अनुसार किसानों को कुल देय भुगतान 18.51 करोड़ रुपये बैठता है, जिसके सापेक्ष 15.55 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। 1975 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य है, जिसके हिसाब से भुगतान हो रहा है। केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन भी कराया जा रहा है। वहीं, 8283 मीट्रिक टन गेहूं एफसीआई के गोदामों में जा चुका है और क्रय केंद्रों पर 1093 मीट्रिक टन गेहूं ही है। जिले में 30 क्रय केंद्र संचालित हैं।

---

लगातार बढ़ रही पंजीकरण की संख्या

जिले के क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसान लगातार आनलाइन पंजीकरण करा रहे हैं। सोमवार शाम तक 6524 किसान पंजीकरण करा चुके हैं। काफी किसान हरियाणा की करनाल मंडी में भी गेहूं बेचने जाते हैं। लेकिन तमाम तरह की दिक्कतों का सामना वहां करना पड़ रहा है। ऐसे में काफी किसानों का हरियाणा से मोहभंग भी हुआ है।

chat bot
आपका साथी