77 कोरोना संक्रमित मिले, सक्रिय केस 383

जेएनएन शामली जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। गुरुवार को झिझाना थानाध्यक्ष समेत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:28 PM (IST)
77 कोरोना संक्रमित मिले, सक्रिय केस 383
77 कोरोना संक्रमित मिले, सक्रिय केस 383

जेएनएन, शामली: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। गुरुवार को झिझाना थानाध्यक्ष समेत 77 संक्रमित मिले हैं। 42 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय केस 383 हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 4249 हो गई है और 3834 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

शामली शहर में वेद विहार, खंड विकास कार्यालय, माजरा रोड, रेलपार, दयानंदनगर,कमला कालोनी, अटल विहार, मोहल्ला मनिहारन, ब्राह्मणान, काकानगर, गुड मंडी, कांशीराम कालोनी से एक-एक संक्रमित मिले हैं। झिझाना थानाध्यक्ष और सीएमओ कार्यालय में तैनात चिकित्सक की रिपोर्ट भी पाजिटिव है। लिलौन गांव निवासी चार, कुड़ाना निवासी तीन, थानाभवन निवासी छह, चीनी मिल थानाभवन से एक, जलालाबाद निवासी चार, कैराना कोर्ट, झिझाना, कांधला, सिभालका, हसनपुर, बनत, बिमनोली, झाड़खेड़ी, खेड़ा मस्तान, भूरा, डूंगर, गोगवान, बलवाखेड़ी, जमालपुर से एक-एक संक्रमित मिले हैं। अन्य संक्रमितों की रिपोर्ट देर शाम मिली है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच भी हो रही है। साथ ही रैंडम सैंपल भी लिए जा रहे हैं। सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें। बता दें कि जिले में अब तक 32 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को 1865 लोगों की जांच की गई और 891 सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए मेडिकल कालेज मेरठ भेजे गए हैं।

कोविड-19 गाइडलाइन के पालन में न बरतें लापरवाही

जेएनएन, शामली : कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोविड चैन को तोड़ना जरूरी हो गया। जिला प्रशासन लगातार कोविड गाडलाइन का पालन करने पर जोर दे रहा है। बाजारों में भीड़ बढ़ने व शारीरिक दूरी मास्क के प्रयोग में हीला हवाली पर एडीएम अरविद कुमार सिंह ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य पालन कराने व नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

गुरुवार को अपर जिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए गंभीरता के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों के अंदर रहे बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें और बाजारों में भीड़भाड़ न लगाएं। शासन और प्रशासन के दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का 100 फीसद पालन करें। उन्होंने आम जनता से अपील की कि शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग करें और कोरोनो से खुद व परिवार को बचाए। कोविड-19 से सतर्कता व बचाव रोकथाम के लिए प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि वह शारीरिक दूरी व मास्क लगाए। किसी भी समस्या के लिए जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर नंबर-01398- 270203 पर अपनी शिकायत दर्ज का सकते हैं। प्रत्येक शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी