79 केंद्रों पर 7649 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में गुरुवार को मेगा कैंप के तहत 79 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 22 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 7649 को टीका लगा। हालांकि जिले में कुल लक्ष्य के सापेक्ष 61.24 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:05 PM (IST)
79 केंद्रों पर 7649 लोगों को लगी वैक्सीन
79 केंद्रों पर 7649 लोगों को लगी वैक्सीन

शामली, जागरण टीम। जिले में गुरुवार को मेगा कैंप के तहत 79 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 22 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 7649 को टीका लगा। हालांकि जिले में कुल लक्ष्य के सापेक्ष 61.24 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

शासन के निर्देश पर अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए लगातार मेगा कैंप आयोजित हो रहे हैं। गुरुवार को लगातार चौथे दिन मेगा कैंप रहा। 4329 को पहली और 3320 को दूसरी डोज लगी। विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है और सूचना पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि 25 अक्टूबर तक लक्ष्य के सापेक्ष 70 फीसद टीकाकरण कर लिया जाए। जिले का कुल लक्ष्य 953651 है और इसके सापेक्ष 584025 को पहली डोज लग चुकी है। यानी 61.24 फीसद। 183650 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। कुल 767675 डोज लग चुकी हैं। 25 अक्टूबर तक 70 फीसद का आंकड़ा प्राप्त कर लेंगे। गांव और नगर निकाय स्तर पर कितने-कितने लोगों को टीका लग चुका है। इसकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

---

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हर कोई प्रभावित हुआ है। शुरू में तो लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक नहीं थे, लेकिन कुछ समय बाद टीकाकारण ने रफ्तार पकड़ ली थी। मैं पहले दिन से टीकाकरण में लगी हुई हूं और खुशी है कि देश में सौ करोड़ लोगों को टीका लग चुका है।

-सुहानी, नर्सिंग आफिसर जनवरी में टीकाकरण शुरू हो गया था। तब बहुत कम लोग आते थे और लगता था कि कैसे हम कोरोना को हराएंगे, लेकिन जुलाई के बाद से गति तेज हो गई। अब तो हमारे जिले में ही बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। लगातार मेगा कैंप भी हो रहे हैं।

-अनीता, नर्सिंग आफिसर 15 जुलाई को मैंने पहली डोज लगवा ली थी। गुरुवार को मैंने दूसरी डोज लगवा ली है और परिवार के सभी सदस्यों को भी टीका लग चुका है। मैं अब भी मास्क लगाकर रखता हूं। देश में सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगना एक बड़ी उपलब्धि है।

-ऋतिक कुमार मेरी उम्र 70 साल हो चुकी है। स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है। कुछ माह पूर्व पहली डोज लगवा ली थी और गुरुवार को बेटे मुझे दूसरी डोज लगवाने के लिए लेकर आए। मेरा सभी से यही कहना है कि जल्द से जल्द वैक्सीन जरूर लगवा लें।

-सुखराम सिंह

chat bot
आपका साथी