मेगा कैंप में 7580 लोगों को लगा टीका

जिले में शुक्रवार को भी लगातार पांचवें दिन मेगा कैंप के तहत कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। हालांकि 32600 के लक्ष्य के सापेक्ष 7580 लोगों ने टीका लगवाया। केंद्रों पर भीड़ नजर नहीं आई। हालांकि अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 61.69 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:42 PM (IST)
मेगा कैंप में 7580 लोगों को लगा टीका
मेगा कैंप में 7580 लोगों को लगा टीका

शामली, जागरण टीम। जिले में शुक्रवार को भी लगातार पांचवें दिन मेगा कैंप के तहत कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। हालांकि 32600 के लक्ष्य के सापेक्ष 7580 लोगों ने टीका लगवाया। केंद्रों पर भीड़ नजर नहीं आई। हालांकि अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 61.69 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

शासन ने 25 अक्टूबर से पहले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 70 आबादी को टीका लगाने के निर्देश दिए हैं। अक्टूबर में माह का शुक्रवार को नौवां मेगा कैंप रहा और 79 केंद्र बनाए गए थे। 4152 को पहली और 3428 को दूसरी डोज लगी। लक्ष्य के सापेक्ष 23.25 फीसद टीकाकरण हुआ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु में जिले में कुल 953651 को टीका लगना है और इसके सापेक्ष 588317 को पहली डोज लग चुकी है। 186930 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। कुल 775247 डोज लग चुकी हैं। गांव स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और विभिन्न विभागों से समन्वय भी बनाया हुआ है। मेगा कैंप में सत्यापन कार्य शिक्षक कर रहे हैं और पुलिस गश्त भी हो रही है।

शिविर में निश्शुल्क आंखों की जांच

संवाद सूत्र, थानाभवन : लायंस क्लब शामली सम्राट के द्वारा शुक्रवार को सत्र का 21वा निशुल्क आई आपरेशन कैंप लायंस सम्राट आई क्लीनिक थानाभवन में लगाया गया।

कैम्प में लगभग 119 मरीजों की आंखों की जांच डा. सुमित सैनी व उनकी सहयोगी डा. अपर्णा सैनी व डा. हेमा के द्वारा की गई। सफेद मोतियाबिद की कमी पाए जाने पर 56 मरीजों का चयन किया गया। इन्हें आज एक बस के द्वारा आपरेशन के लिए हास्पिटल भेजा गया। कैम्प का शुभारंभ लायन अनमोल गर्ग के द्वारा किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन डा. संजय कुमार, अध्यक्ष सन्दीप सिंह, सचिव प्रिन्स जुनेजा, कोषाध्यक्ष आशु जैन, अनमोल गर्ग, निर्दोष मित्तल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी