चुनाव मैदान में रहेंगे 7498 प्रत्याशी, 1561 हुए निर्विरोध निर्वाचित

चुनाव मैदान में रहेंगे 7498 प्रत्याशी 1561 हुए निर्विरोध निर्वाचित जेएनएन शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और बीडीसी समेत जमा हुए 10 हजार 13 नामांकनों की जांच पूरी होने के बाद सात हजार 498 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। जिला पंचायत सदस्य के 377 में से दो निरस्त व 15 के नाम वापसी के बाद अब 354 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। चुनाव चिह्न व नमांकन की तस्वीर साफ होते ही अब प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताकत झोक दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:09 PM (IST)
चुनाव मैदान में रहेंगे 7498 प्रत्याशी, 1561 हुए निर्विरोध निर्वाचित
चुनाव मैदान में रहेंगे 7498 प्रत्याशी, 1561 हुए निर्विरोध निर्वाचित

जेएनएन, शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी समेत जमा हुए 10 हजार 13 नामांकनों की जांच पूरी होने के बाद सात हजार 498 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। जिला पंचायत सदस्य के 377 में से दो निरस्त व 15 के नाम वापसी के बाद अब 354 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। चुनाव चिह्न व नमांकन की तस्वीर साफ होते ही अब प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताकत झोक दी है।

जिले के ब्लाक थानाभवन, शामली, कैराना, कांधला व ऊन ब्लाक क्षेत्र पर प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्यों की जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हुइ थी, जबकि जिला पंचायत सदस्यों की जिला मुख्यालय पर की गई। रविवार केा नाम वापसी के दिन सभी पदों के कुल 203 प्रत्याशियों ने नाम वापिस ले लिया। वहीं इससे पहले 695 नामांकन निरस्त हो चुके थे। इसके साथ ही पांच बीडीसी व 1556 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। सहायक निर्वाचन अधिकारी वेदपाल सिंह ने बताया कि प्रधान पद के लिए 2779 नमांकनों की जांच के बाद 19 निरस्त व 435 ने नाम वापिस लिए। इसके बाद अब 2325 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। वहीं बीडीसी के कुल 2737 में 45 निरस्त व 139 की नामं वापसी व पांच के निर्विरोध चयन के बाद अब 2548 प्रत्याशी चुनाव लड़ृेगे। सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 4120 में 187 निरस्त व 106 ने नाम वापिस लिए तो वहहीं 1556 निर्विरोध निर्वाचित हो गए। अब 2271 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। जिला पंचायत के सदस्य के 377 में दो निरस्त व 15 के नाम वापसी के बाद अब 354 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।

------

प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में झोंकी

नामांकन की पूरी तस्वीर साफ हो चुके है। चुनाव चिह्नों का आवंटन भी हो चुका है। ऐसे में अब प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोक दी है। गांव-दर-गांव प्रत्याशी मतदाताओं से अपील करते दिख रहे है। प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनाव चिह्नों को भी समझाना शुरू कर दिया है।मतदाताओं से मास्क व कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ प्रत्याशी मिल रहे है, ताकि कहीं कानूनी पचड़ा न पड़ जाए।

chat bot
आपका साथी