अंतिम दिन नगर के दोनों कालेजों में हुए 637 प्रवेश

स्नातक की दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश फार्म भरे। नगर के दोनों कालेजों में बीए बीकाम व बीएससी में कुल 637 दाखिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:44 PM (IST)
अंतिम दिन नगर के दोनों कालेजों में हुए 637 प्रवेश
अंतिम दिन नगर के दोनों कालेजों में हुए 637 प्रवेश

शामली, जेएनएन। स्नातक की दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने प्रवेश फार्म भरे। नगर के दोनों कालेजों में बीए, बीकाम व बीएससी में कुल 637 दाखिल हुए।

पिछले एक पखवाड़े से महा विद्यालयों में स्नातक की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी। पंद्रह दिन पहले विश्व विद्यालय द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट को खारिज कर दूसरी मेरिट जारी की गई थी। इस मेरिट लिस्ट को कालेजों में नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया था। लिस्ट को देखकर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश के लिए फार्म भरे गए थे। बताया गया कि सोमवार को मेरिट लिस्ट के आधार पर चल रही प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम दिन था। वीवी पीजी कालेज में बीए में 471 सीट थी और 273 दाखिले हुए है। बीकाम में 160 सीट थी और 33 दाखिले हुए। आरके पीजी कालेज में बीकाम में 160 सीटों में 64, बीएससी 320 में 203 तथा बीएसएसी एग्रीकल्चर में 160 सीटों में 64 दाखिले हुए। दोनों कालेजों में कुल 637 छात्राओं को प्रवेश मिला।

chat bot
आपका साथी