375 कोरोना संक्रमित मिले, 2476 सक्रिय केस

जिले में बुधवार को 375 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 123 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय केस 2476 हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 10804 पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:06 PM (IST)
375 कोरोना संक्रमित  मिले, 2476 सक्रिय केस
375 कोरोना संक्रमित मिले, 2476 सक्रिय केस

जेएनएन, शामली। जिले में बुधवार को 375 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 123 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय केस 2476 हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 10804 पहुंच गई है।

शहर में चौधरी चरण सिहं कालोनी, एमएसके रोड, जैन मोहल्ला, गोशाला रोड, मोहल्ला पंसारियान, माजरा रोड, चीनी मिल, दयानंदनगर, रेलपार, पुलिस लाइन, मिल रोड, नौकुआं रोड, शांतिनगर, काकानगर, कुष्ठ आश्रम, कांबोज कालोनी, महिला थाने से संक्रमित मिले हैं।

गांव भाजू, सिलावर, कसेरवा, बंतीखेड़ा, गंदेवड़ा, जलालपुर, एरटी, आल्दी, कैड़ी, बुटराड़ी, बनत, खंद्रावली, खानपुर, डुंडुखेड़ा, बिड़ोली, हुरमंजपुर, भारसी, काबड़ौत, बुच्चाखेड़ी, मंटी हसनपुर, नोजल, भनेड़ा उद्दा, अहमदपुर, दखोड़ी, बाबरी, टिटौली, रामगढ़, भैंसवाल, सिभालका, कुड़ाना, बलवा, हरियाखेड़ा, हथछोया, किवाना, बधैव, तितरवाड़ा, रमाड़ा, टोड़ा, कुरमाली आदि गांवों से भी संक्रमित हैं।

कैराना, कांधला, जलालाबाद, ऊन, झिझाना, एलम, गढ़ीपुख्ता, थानाभवन व बनत से भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिले में संक्रमण की दर 2.63 और ठीक होने की दर 76.75 फीसद है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में चार लाख से अधिक लोगों की अब तक जांच कराई जा चुकी है।

---

नगर क्षेत्र में खोजे जा रहे लक्षण वाले मरीज

ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब नगर क्षेत्रों में भी लक्षण वाले मरीजों को खोजने का अभियान बुधवार से शुरू हो गया है। यह शुक्रवार तक चलेगा। वहीं, 137 टीम अभियान में लगाई गई हैं। पहले दिन 12,068 घरों तक जाकर टीम ने सर्वे किया। कोरोना लक्षण वाले 80 लोग चिहिन्त किए हैं, जिन्हें दवा की किट दे दी गई है। साथ ही उक्त की जांच भी कराई जाएगी। देहात में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया

शामली। मुख्य अग्निशमन विभाग अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना कांधला परिसर, कैराना बस स्टैंड परिसर, बारात घर चौक पर मार्केट क्षेत्र, वीर अब्दुल हमीद चौराहा मार्केट क्षेत्र , दिल्ली बस स्टैंड परिसर, चक्की चौराहा मार्केट क्षेत्र तथा थाना झिझाना परिसर, झिझाना का गाड़ीवाला चौराहा का मार्केट क्षेत्र, पंजाब नेशनल बैंक परिसर, सीएचसी झिझाना परिसर, बिडौली अड्डे वाली गली के हाटस्पाट क्षेत्र का परिसर , मोहल्ला मा•ारा वाली गली के हाटस्पाट क्षेत्र ,मोहल्ला सैदमीर वाली गली के आवासीय परिसर, नगर पंचायत झिझाना का परिसर आदि स्थानों पर सैनिटाइज कार्य किया गया।

ग्राम प्रधान ने कराया सैनिटाइजेशन

थानाभवन। क्षेत्र के गांव मुल्लापुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नीतू ने गांव में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन का काम कराया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने गांव में अपने खर्चे से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया है। इस दौरान पूरे गांव में सैनिटाइज के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। ग्राम प्रधान ने स्वयं घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया।

chat bot
आपका साथी