33 केंद्रों पर 37.29 फीसद टीकाकरण

जिले में शनिवार को 33 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 4900 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था और 1827 ने वैक्सीन लगवाई। कोवैक्सीन की छह और कोविशील्ड के 27 केंद्र रहे। वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से केंद्रों की संख्या में कमी और वृद्धि की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:28 PM (IST)
33 केंद्रों पर 37.29 फीसद टीकाकरण
33 केंद्रों पर 37.29 फीसद टीकाकरण

जेएनएन, शामली। जिले में शनिवार को 33 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 4900 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था और 1827 ने वैक्सीन लगवाई। कोवैक्सीन की छह और कोविशील्ड के 27 केंद्र रहे। वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से केंद्रों की संख्या में कमी और वृद्धि की जा रही है। जिला संयुक्त अस्पताल के टीकाकरण केंद्र को महिला पालीटेक्निक परिसर में शिफ्ट किया गया है। शनिवार को 902 लोगों ने पहली और 925 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वैक्सीन की 184 वायल का प्रयोग हुआ। सिर्फ 13 डोज ही खराब हुई हैं। अच्छी बात यह रही कि एक भी केंद्र ऐसा नहीं था, जहां टीकाकरण दस फीसद से कम रहा हो। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि लोगों को टीका लगवाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।गति में थोड़ी वृद्धि नजर भी आ रही है। अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 65761 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिला अस्पताल में कोविड चिकित्सालय चल रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए टीकाकरण केंद्र को शिफ्ट किया गया है। 205 कोरोना संक्रमित मिले, 356 स्वस्थ हुए

शामली। जिले में शनिवार को 205 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अच्छी बात यह है कि 356 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस 2049 हैं। शहर में माजरा रोड, हनुमान धाम रोड, ज्वाहरगंज मंडी, तालाब रोड, धीमानपुरा, एमएसके रोड, गणेश चौक, रेलपार, दयानंदनगर, गुजरातियान, टीचर्स कालोनी, काकानगर से संक्रमित मिले हैं। कैराना, जलालाबाद, थानाभवन, बनत, ऊन, एलम के साथ ही गांव हिरनवाड़ा, चूनसा, दखोड़ी, बिडोली, झाल, बुटराड़ी, इस्सोपुर, ऊंचागांव, तितरवाड़ा, शेखपुरा, एरटी, गौसगढ़, भंडूरा, यारपुर, भभीसा, गंगेरू, आल्दी, भमेरी शाहपुर, चौसाना, पंजीठ, सहपत, हरड़ फतेहपुर, ख्यावड़ी, बाबरी, सिलावर, लिसाढ़, सिभालका, गोहरनी, खेड़ीकरमू, खानपुर, बलवा, लांक, भाजू, जलालपुर, पंजोखरा, पिडौरा आदि से भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी