मई के 17 दिन में आए कोरोना के 37 फीसद केस

कोरोना काल में राहत की बात यह है कि पिछले कई दिन से नए केस से अधिक संख्या ठीक होने वालों की है। लेकिन मई में संक्रमण की दर अप्रैल के मुकाबले करीब-करीब दोगुनी है। साथ ही 15 दिन में ही चार हजार से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:53 PM (IST)
मई के 17 दिन में आए कोरोना के 37 फीसद केस
मई के 17 दिन में आए कोरोना के 37 फीसद केस

शामली, जागरण टीम। कोरोना काल में राहत की बात यह है कि पिछले कई दिन से नए केस से अधिक संख्या ठीक होने वालों की है। लेकिन मई में संक्रमण की दर अप्रैल के मुकाबले करीब-करीब दोगुनी है। साथ ही 15 दिन में ही चार हजार से अधिक केस आए। मई माह के 17 दिन में ही कोरोना के कुल मामलों के सापेक्ष 37 फीसद केस मिले हैं।

वर्तमान में गांवों में संक्रमण काफी अधिक फैला हुआ है। अब गांवों से ही सर्वाधिक केस मिल रहे हैं। अप्रैल माह में 54,845 लोगों की जांच हुई थी और 3491 संक्रमित मिले थे। ऐसे में संक्रमण की दर 6.36 फीसद रही थी। मई में कोरोना के मामले और अधिक बढ़ गए। एक से 17 मई तक 39,322 लोगों की जांच हुई और 4346 संक्रमित मिले चुके हैं। ऐसे में संक्रमण की दर 11.05 फीसद है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में कमी देखी गई है। आने वाले दिनों में आने वाले केस से संक्रमण की स्थिति का सही पता चलेगा।

जिले में गत 24 मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण का पहला केस मिला था और 17 मई तक कोरोना संक्रमितों के कुल केस 11580 हो गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. सुशील ने बताया कि जांच पहले की तरह हो रही है। 40 से 50 फीसद सैंपल प्रतिदिन आरटी-पीसीआर जांच के लिए मेरठ भेजे जा रहे हैं। अभी कोरोना के केस कम हो रहे हैं। यही स्थिति रही तो संक्रमण की दर कम हो जाएगी। अब तक चार लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है और औसत संक्रमण दर 2.74 फीसद है।

छह दिनों की स्थिति

तिथि, नए केस, स्वस्थ हुए

17 मई, 120, 405

16 मई, 119, 369

15 मई, 205, 356

14 मई, 153, 245

13 मई, 179, 363

12 मई, 375, 123

.............

chat bot
आपका साथी