2739 ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जिले में गुरुवार को 30 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 4350 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था और 2739 लोगों को टीका लगा। 291 वैक्सीन वायल का प्रयोग हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:43 PM (IST)
2739 ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
2739 ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

शामली, जागरण टीम। जिले में गुरुवार को 30 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 4350 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था और 2739 लोगों को टीका लगा। 291 वैक्सीन वायल का प्रयोग हुआ।

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 21 बूथ बनाए गए थे। 3500 को टीका लगाने का लक्ष्य था और 2472 ने पहली डोज लगवाई। लक्ष्य के सापेक्ष 70.63 फीसद टीकाकरण हुआ और 251 वैक्सीन वायल का इस्तेमाल हुआ। एआरटीओ कार्यालय के बूथ पर लक्ष्य के सापेक्ष 200 फीसद टीकाकरण हुआ।

45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए नौ ही बूथ थे और 850 को टीका लगाने का लक्ष्य था। 220 ने पहली और 47 ने दूसरी डोज लगवाई। कुल 267 लोगों का टीकाकरण हुआ। लक्ष्य के सापेक्ष 31.41 फीसद हुआ और 40 वैक्सीन वायल का प्रयोग हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि वैक्सीन की फिलहाल थोड़ी कमी है, लेकिन जल्द पर्याप्त उपलब्धता हो जाएगी। ऐसे में शुक्रवार के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए पांच बूथ ही रखे गए हैं। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 20 बूथ रहेंगे और तीन हजार के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 21 जून से गांवों में कलस्टर बनाकर टीकाकरण का कार्य शुरू होना है। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं। लोगों को आशा, आंगनबाड़ी आदि के माध्यम से जागरूक करने का कार्य शुरू हो चुका है। उक्त अभियान से पूर्व जिले को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

बिना मास्क पहुंच रहे लोग, नहीं कम हो रही भीड़

जागरण संवाददाता, शामली: दिन निकलने के साथ ही लोगों की भीड़ बाजार में पहुंच रही है। अनेक लोग मास्क आदि का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं। पूरे दिन सड़कों पर वाहन दौड़ते नजर आ रहे हैं। रोजाना बाजार की भीड़ से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

गुरुवार की सुबह के समय शिव चौक, फव्वारा चौक, नेहरू मार्केट, बड़ा बाजार, कबाड़ी बाजार आदि में लोगों की भीड़ से शारीरिक दूरी का उल्लंघन हो रहा है। जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। बाजार में अनेक व्यापारी और सामान खरीदने के लिए पहुंचने वाली भीड़ मास्क आदि का प्रयोग नहीं कर रही है। अनेक व्यापारी तो शाम के समय सात बजे के बाद भी दुकान खोल रहे हैं। जिससे नियमों का उल्लंघन हो रहा है। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क आदि का प्रयोग करना जरूरी है। जिससे संक्रमण से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी