54 बूथों पर 2700 को लगा कोरोनारोधी टीका

जिले में मंगलवार को 54 बूथों पर टीकाकरण हुआ। 5390 के लक्ष्य के सापेक्ष 2700 ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई। पिछले दिनों के मुकाबले टीकाकरण कुछ कम हुआ। हालांकि युवाओं का टीकाकरण 70 फीसद से अधिक रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:01 PM (IST)
54 बूथों पर 2700 को लगा कोरोनारोधी टीका
54 बूथों पर 2700 को लगा कोरोनारोधी टीका

जेएनएन, शामली। जिले में मंगलवार को 54 बूथों पर टीकाकरण हुआ। 5390 के लक्ष्य के सापेक्ष 2700 ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई। पिछले दिनों के मुकाबले टीकाकरण कुछ कम हुआ। हालांकि युवाओं का टीकाकरण 70 फीसद से अधिक रहा।

स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 19 बूथ बनाए थे। साथ ही 1850 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था और 1328 ने पहली डोज लगवाई। जबकि 71.78 फीसद टीकाकरण हुआ और 135 वैक्सीन वायल का प्रयोग हुआ। दो बूथ पर शत-प्रतिशत और एक बूथ पर लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ।

45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 35 बूथ रहे। जबकि 3540 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, लेकिन सिर्फ 1372 ने ही टीका लगवाया। जबकि 1212 ने पहली और 160 ने दूसरी डोज लगवाई। लक्ष्य के सापेक्ष 38.76 फीसद टीकाकरण हुआ और 138 वायल इस्तेमाल हुईं। वीवी इंटर कालेज में दिव्यांग स्पेशल बूथ था, लेकिन एक भी व्यक्ति को टीका नहीं लगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के 95773 लोगों को पहली और 20590 लोगों दूसरी डोज लग चुकी है। जबकि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 15875 लोगों को पहली डोज लगी है। एक जून से ही उक्त उम्र वर्ग का टीकाकरण शुरू हुआ था। ऐसे में दूसरी डोज अभी किसी को नहीं लगी है। उन्होंने बताया कि अब 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए शासन से चार दिन की वैक्सीन मिलती है। इसी के आधार पर स्लाट बुकिग होती है। फिलहाल 17 जून तक के स्लाट बुक हैं। आगे की बुकिग खुलने की सूचना दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी