2146 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में गुरुवार को 52 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 16 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 2146 लोग ही पहुंचे। अहोई अष्टमी व्रत के चलते महिलाओं की संख्या काफी कम रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:16 PM (IST)
2146 लोगों को लगी वैक्सीन
2146 लोगों को लगी वैक्सीन

शामली, जागरण टीम। जिले में गुरुवार को 52 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। 16 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 2146 लोग ही पहुंचे। अहोई अष्टमी व्रत के चलते महिलाओं की संख्या काफी कम रही। वहीं, आरके पीजी कालेज मेले में चल रहे दीपावली मेला एवं स्वनिधि महोत्सव में रात्रि दस बजे तक टीकाकरण को केंद्र बनाया गया है।

अब लगातार टीकाकरण के मेगा कैंप आयोजित हो रहे हैं। लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम लोग पहुंच रहे हैं। गुरुवार को 985 को पहली और 1161 को दूसरी डोज लगी। 18 वर्ष से अधिक आयु के 953651 लोगों का टीकाकरण हुआ है। अब तक 602791 को पहली और 202490 को दूसरी डोज लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने 25 अक्टूबर तक 70 फीसद लोगों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अभी तक यह फीसद 63.21 है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि शुक्रवार को 67 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। 16 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रख गया है। रात दस बजे तक टीकाकरण जिले में एक ही केंद्र पर होना है। फिलहाल दीपावली मेले में केंद्र रहेगा और बाद में जिला संयुक्त अस्पताल में यह व्यवस्था रहेगी। त्योहारों के मद्देनजर कोरोना की जांच का अभियान तेज

शामली, जागरण टीम। कोरोना का पिछले दो माह से कोई केस नहीं मिला है, लेकिन त्योहारों के मद्देनजर जांच का विशेष अभियान चल रहा है। प्रतिदिन औसतन एक हजार लोगों के सैंपल लिए जाते हैं और 75 फीसद सैंपल अभियान के तहत लिए जा रहे हैं।

त्योहारी सीजन के चलते बाजारों से लेकर हर जगह भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण भी फैल सकता है। रोकथाम के लिए शासन ने विशेष अभियान के निर्देश दिए थे और 19 अक्टूबर से कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्ययोजना बनाई हुई है। गुरुवार को शामली शहर के साथ सभी कस्बों के बाजारों में रैंडम सैंपल लिए गए। एक-एक टीम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी लगाई गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. जाहिद अली त्यागी ने बताया कि 200 से 250 सैंपल तो बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से लिए जाते हैं। जिले में कुल दस टीम हैं। शामली समेत पांच सीएचसी पर भी जांच होती है और 150 से 200 सैंपल यहां लिए जाते हैं। अन्य सैंपल बाजारों से लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को इलेक्ट्रानिक्स व बर्तनों की दुकान, वाहनों की एजेंसी पर जाकर टीमें सैंपल लेंगी। दो नवंबर तक विशेष अभियान रहेगा।

chat bot
आपका साथी