210 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत

जिले में शुक्रवार को 210 कोरोना संक्रमित मिले हैं और एक संक्रमित की मृत्यु हुई है। 72 मरीज स्वस्थ हुए और अब सक्रिय केस 1314 हैं और मृतकों की संख्या 33 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 5603 हो गई है और 4256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:04 PM (IST)
210 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत
210 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत

शामली, जागरण टीम। जिले में शुक्रवार को 210 कोरोना संक्रमित मिले हैं और एक संक्रमित की मृत्यु हुई है। 72 मरीज स्वस्थ हुए और अब सक्रिय केस 1314 हैं और मृतकों की संख्या 33 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 5603 हो गई है और 4256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

दयानंदनगर से 14, सीबी गुप्ता कालोनी से पांच, चौधरी चरण सिंह कालोनी से तीन, नया बाजार, जैन विहार, विकासनगर, टीचर्स कालोनी, गांधी चौक, मोहल्ला गुजरातियान से दो-दो संक्रमित मिले हैं। शहर में काकानगर, रेलपार, हनुमान रोड, विश्वकर्मानगर, मोहल्ला ब्रह्मणान, टंकी कालोनी, चीनी मिल, गगन विहार, रेलवे रोड, कमला कालोनी, तालाब रोड आदि कई मोहल्लों से भी संक्रमित हैं।

कैराना कोर्ट से 14, सहपत गांव से तीन, जगनपुर से दो, सीएचसी कांधला से छह, थानाभवन से सात, कैराना से आठ, ऊन से पांच, जलालाबाद से चार, हरड़फतेहपुर से सात संक्रमित मिले हैं। कांधला, बुच्चाखेड़ी, लिसाढ़, दरहगापुर, ढिढाली, गढ़ीपुख्ता, रशीदगढ़, लतीफगढ़, सोंटा रसूलपुर, इरशादपुर, सिभालका, हाथी करौदा, बुटराड़ी, गौसगढ़, चंदेनामाल, सोहंजनी उमरपुर, बाबरी, बधैव, टिटौली, गोहरनी, झाड़खेड़ी समेत कई गांवों से कोरोना पाजिटिव हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं। कोविड में लगाईं छह एंबुलेंस

एंबुलेंस सेवा प्रभारी ललित जोशी ने बताया कि कोविड में अभी तक दो 108 एंबुलेंस लगी थी। अब चार एंबुलेंस को बढ़ा दी गई हैं और कुल संख्या छह हो गई है। जिले में 108 एंबुलेंस की कुल संख्या 11 है। साथ ही एंबुलेंस में आक्सीजन की कमी न हो और इसके लिए छह अतिरिक्त सिलेंडरों की व्यवस्था भी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी