20 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए

जिले में मंगलवार को सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। 20 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस 77 हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 12822 हो गई है और 12701 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:19 PM (IST)
20 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए
20 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए

जेएनएन, शामली। जिले में मंगलवार को सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। 20 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस 77 हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 12822 हो गई है और 12701 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नए संक्रमित शहर में बुढ़ाना रोड और गांव बंतीखेड़ा, रामगढ़, काकौर, भंहेडा जट निवासी हैं। मंगलवार को 2285 लोगों की जांच हु़ई। अब तक कुल लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। संक्रमण की दर 2.56 और ठीक होने की दर 98.90 फीसद है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि अधिकांश मरीज घर में आइसोलेट हैं और सभी की गाइडलाइन के मुताबिक निगरानी हो रही है। नए संक्रमितों के सपंर्क में आने वालों की भी जांच कराई जा रही है। भाजपा कार्याकर्ताओं ने टीकाकरण को जागरूक किया

शामली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी ऊन में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया। लोगों को बताया कि भाजपा की ओर से सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है। अगर किसी को पंजीकरण में दिक्कत है तो वह यहां पर करा सकते हैं। पार्टी का यह अभियान 15 से 30 जून तक चलेगा। फल-सब्जी मंडी के व्यापारियों, श्रमिकों, रेहड़ी-पटरी वालों आदि को प्रथम चरण में जागरूक किया जाएगा। दूसरे चरण में गांवों में शिविर लगाकर पंजीकरण कराए जाएंगे और तीसरे चरण में दूध विक्रेता व अन्य को जागरूक किया जाएगा। आगे के चरण को लेकर भी योजना बनाई गई है। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री एवं टीकाकरण अभियान के जिला संयोजक निविश कुमार, बंटी चौधरी, गौरव मित्तल, विकास गिल, विपिन प्रधान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी